बिज़नेस

ये प्लान आपको चौका देगा, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, पढ़िए नहीं तो...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:58 AM IST
ये प्लान आपको चौका देगा, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, पढ़िए नहीं तो...
x
ये प्लान आपको चौका देगा, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, पढ़िए नहीं तो...999 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन

ये प्लान आपको चौका देगा, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, पढ़िए नहीं तो...

999 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3जीबी डाटा मिलता है। इस हिसाब से कुल 252GB डाटा का लाभ इस ऑफर में दिया जा रहा है। वहीं, प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं। इन सबके इलावा 100 फ्री एसएमएस ऑफर और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

भारत में एक बार फिर से होगी TikTok की एंट्री! रिलायंस टिकटॉक को खरीदने की योजना बना रहा है

रिलायंस जियो के कुछ बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो एक बार रिचार्ज कराने पर 84 दिन तक चलते हैं। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी के हिसाब से कुल 126जीबी तक डेटा मिलता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3 हजार FUP मिनट्स मिलते हैं।
प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 168जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा रोज 2जीबी के हिसाब से आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 555 रुपये वाले की तरह ही 3 हजार FUP मिनट्स मिलते हैं।

GOOD NEWS: सिर्फ 141 रुपये देकर घर लाएं JioPhone 2, जल्दी पढ़िए

इसके अलावा अगर बात करें पहले मिलने वाले बेनिफिट्स की तो 999 रुपए वाले जियो के प्लान में पहले 90 दिन की वैधता थी और कुल 60जीबी का डाटा दिया जा रहा था। उस समय इस पैक में दैनिक डाटा उपयोग की कोई सीमा नहीं है, इसलिए यूजर्स एक दिन में चाहें तो पूरा 60GB डाटा उपयोग कर सकते थे।

10 हजार रूपए से भी कम के फ़ोन, मचाएंगे मार्केट में तबाही…

Samsung Galaxy Note 20 Series की 28 अगस्त से सेल, पढ़िए

15000 से कम कीमत में जबरजस्त स्मार्टफोन AMAZON पर, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story