- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- सिर्फ 3 मिनट में चार्ज...
टेक और गैजेट्स
सिर्फ 3 मिनट में चार्ज होगा ये जबरजस्त फ़ोन, दमदार टेक्नोलॉजी, पढ़ लीजिए जरूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
x
सिर्फ 3 मिनट में चार्ज होगा ये जबरजस्त फ़ोन, दमदार टेक्नोलॉजी, पढ़ लीजिए जरूरी खबर आजकल स्मार्टफ़ोन अपने दमदार फीचर से सबकी नज़र में आ रहे है
सिर्फ 3 मिनट में चार्ज होगा ये जबरजस्त फ़ोन, दमदार टेक्नोलॉजी, पढ़ लीजिए जरूरी खबर
आजकल स्मार्टफ़ोन अपने दमदार फीचर से सबकी नज़र में आ रहे है आपको बता दे की अब ओप्पो फ़ोन के बाद रियलमी ने भी दमदार फीचर और टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया है. ये फ़ोन मात्र 3 मिनट में 33 % तक चार्ज हो जायेगा और लगभग 20 मिनट में फुल चार्ज होगा। Realme X50 Pro 5G में आती है जो बेहतरीन फीचर के साथ लैश रहती है.Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य
आपको बता दे कि ओप्पो के बाद रियलमी ने भी अपनी 125वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी Ultra Dart को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि थ्री-वे सलूशन और पूरे चार्जिंग प्रोसेस को कूलिंग के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है और यह 98 प्रतिशत के अल्ट्रा-हाई कन्वर्जन रेट ऑफर करता है।जल्दी करे: 5 कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाले दमदार फ़ोन की सेल शुरू….
मात्र 3 मिनट में चार्ज होने वाले इस जबरजस्त फ़ोन की खासियत यह है की यह टाइम की बचत बहुत करता है और लगभग 15 से 20 मिनट में पूरा मोबाइल चार्ज कर देता है. नई टेक्नॉलजी से फोन के टेंपरेचर को 40 डिग्री सेल्शियस के अंदर रखते हुए स्मार्ट और सेफ चार्जिंग स्पीड मिलेगी। इस फ़ोन की खासियत यह है की आप इसमें वीडियो देखते और गेम खेलते समय भी चार्ज कर सकते है और ये बराबर चार्ज भी होगा। 25वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी Ultra Dart को लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात है कि यह 4000mAh की बैटरी को तीन मिनट में 33% और लगभग 20 मिनट में फुल चार्ज कर देगी।Realme 6, कीमत लगभगग 16,000 के करीब, भारत में हो रहा लांच, पढ़िए जरूरी खबर
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story