टेक और गैजेट्स

ये हैं 25,000 रूपए के अंदर आने वाले Top 5 कैमेरा स्मार्टफोन, December 2022

ये हैं 25,000 रूपए के अंदर आने वाले Top 5 कैमेरा स्मार्टफोन, December 2022
x
Best Camera Phones Under 25000 : अगर आप भी कोई बढ़ियां सा कैमेरा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो, टॉप 5 बेस्ट ऑप्शंस बताने जा रहें हैं।

Top 5 Camera Phones Under 25k : अगर आप भी एक कैमेरा स्मार्टफोन (Camera Samrtphone) खरीदना चाहते हैं, जो की कैमेरा के साथ ही बढ़ियां फीचर्स के साथ आता हो तो आज हम आपको यहां Top 5 Camera Phones Under 25k के बारे में बताने वाले हैं।

1. Realme 9 Pro+ 5G

रीयलमी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक 920 चिपसेट के साथ आता है, 4500mah की बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस के रियर में 50MP + 8MP + 2MP का कैमेरा सेटअप मिल जाता है। सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमेरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपए है।

2. Motorola Edge 30

इस लिस्ट का दूसरा स्मार्टफोन मोटोरोला का Edge 30 है, जिसमें 6.50 इंच की डिस्प्ले, 4020mAh की बैटरी विथ फ़ास्ट चार्जर, स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट और फोटोग्राफी के लिए 50MP + 50MP + 2MP रियर सेटअप और 32mp का सेल्फी कैमेरा दिया गया है। इसकी कीमत 24,999 रूपए है।

3. Xiaomi 11i HyperCharge 5G

Xiaomi 11i में 6.67 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक डेमेन्सिटी 920 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल जाती है. 4500mah की बैटरी मिलती है। रियर में 108MP + 8MP का डुअल कैमेरा और 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमेरा मिलता है। इसकी कीमत 23,880 रूपए है।

4. Realme GT Master Edition

रीयलमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट मिलता है। 4300mAh की बैटरी के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल जाती है। फोटोग्राफी के लिए 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 32mp का सेल्फी शूटर देखने को मिलता है। इसकी कीमत 24,195 रूपए है।

5. OnePlus Nord CE 5G

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलता है, जो की 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम, 4500mah की बैटरी और 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा दिया गया है। इसकी कीमत 22,999 रूपए है।

Next Story