टेक और गैजेट्स

LOCKDOWN के बीच मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फ़ोन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
LOCKDOWN के बीच मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फ़ोन
x
LOCKDOWN के बीच मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फ़ोन लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगने के बाद जहाँ मोबाइल की बिक्री बंद हो गई थी वही मोबाइल

LOCKDOWN के बीच मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फ़ोन

लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगने के बाद जहाँ मोबाइल की बिक्री बंद हो गई थी वही मोबाइल फ़ोन को ख़ासा नुकसान हुआ था लेकिन सरकार की अनुमति के बाद ही जैसे ही सेल खुला मात्र 3 मिनट में 70 हजार फ़ोन बिक गए

नई दिल्ली। लॉकडाउन में भी जो उत्पाद हाथों हाथ बिक रहा है वो है स्मार्टफोन। पिछले लंबे समय से लोग शॉपिंग नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच Realme कंपनी ने जानकारी दी है कि उनका नया स्मार्टफोन Realme Narzo 10 ने सेल में भी एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। सेल खुलते ही मात्र 3 मिनट में Realme Narzo 10 के 70,000 हैंडसेट बिक गए हैं।

एक सुपर चक्रवाती तूफान में बदल गया “AMPHAN” 275 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने की संभावना..

11,999 की कीमत ने लोगों को लुभाया- रियलमी कंपनी ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि सेल खुलने के तीन मिनट के भीतर उनके सभी फोन बिक गए। कंपनी ने पहले चरण में 70,000 फोन बेचने का टारगेट रखा था। इसके साथ ही कंपनी ने इस ट्वीट में यूजर्स के इस प्यार के लिए धन्यवाद भी किया। कंपनी ने ट्वीट में रियलमी नार्जो 10 को सेगमेंट का सबसे पावरफुल क्वॉड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन भी बताया।

Maharastra और UP के दो ट्रक हादसों में सात मजदूरों की मौत ..

ये हैं फीचर्स- रियलमी के नई सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं। इसमें नाजरे-10 और नाजरे-10ए शामिल है। यह बजट स्मार्टफोन हैं। इन स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो रियमी नाजरे-10 के पीछे एक क्वाड-कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि नाजरे-10ए में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा। स्मार्टफोन्स में 6।5 इंच डिस्प्ले है और यह 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story