- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 10 रूपये में मिल रहा...
टेक और गैजेट्स
10 रूपये में मिल रहा है 1GB डेटा, जल्दी उठाएं फायदा
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
21 Oct 2022 4:04 PM IST
x
Uninor Telenor Sim Relaunch 2022
5G Service: 4G से देश अब 5G की तरफ तेजी से भाग रहा है.
5G Network In India: 4G से देश अब 5G की तरफ तेजी से भाग रहा है. भारत में अब 5जी Service शुरू हो गया है. देश में जियो और एयरटेल ने 5जी लांच कर दिया था. बता दे की 1GB डेटा मिल रहा है.
1GB डेटा सिर्फ 10 रुपये में
1GB डेटा खरीदने में 300 रुपये खर्च होते थे लेकिन अब ये सिर्फ 10 रुपये में मिल सकता है। एक रिपोर्ट के हिसाब से एक व्यक्ति हर महीने करीब 14 जीबी डेटा का यूज़ करता था। इस हिसाब से कीमत की बात करें तो वो 4,200 रुपये माह होगा लेकिन अब ये मात्र 150 रुपये से कम में होगा ।
8 राज्यों में शुरू हुई 5G सेवा
दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बेंगलुरु के साथ साथ आठ शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। इतना ही नहीं एयरटेल देश में 5G सेवा शुरू करने वाली सबसे पहली कंपनी भी है।
Next Story