टेक और गैजेट्स

130 GB Free Data Jio: 44 करोड़ जियो यूजर्स के लिए BIG UPDATE, सभी को मिलेगा 130 GB फ्री इंटरनेट डाटा? जाने पूरी प्रक्रिया

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
19 Jun 2024 8:59 AM IST
Updated: 2024-06-19 03:29:30
130 GB Free Data Jio: 44 करोड़ जियो यूजर्स के लिए BIG UPDATE, सभी को मिलेगा 130 GB फ्री इंटरनेट डाटा? जाने पूरी प्रक्रिया
x
130 GB Free Data Jio 2024: : देशभर में इन दिनों जियो धूम मचा रहा है. जियो के लगभग 44 करोड़ यूजर्स है.

130 GB Free Data Jio: देशभर में इन दिनों जियो धूम मचा रहा है. जियो के लगभग 44 करोड़ यूजर्स है. अपने यूजर्स को मुकेश अंबानी कोई न कोई गिफ्ट देते रहते है. गरीबो से लेकर अमीर तक सभी के लिए एक से बढ़कर एक प्लान जियो के द्वारा दिए गए है. जियो ग्राहकों को 130 GB फ्री इंटरनेट डाटा मिल रहा है या नहीं? आज के लेख में ये साफ़ तौर पर आपको पता चल जायेगा.

दरअसल इन दिनों Airtel और jio को टक्कर देने में वोडाफोन आईडिया कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जियो के ग्राहकों को 130 GB डाटा नहीं बल्कि VI ग्राहकों को दिया जा रहा है. वोडाफोन आईडिया अपने लाखों यूजर्स के लिए कमाल का ऑफर लाया है जहां कंपनी मौजूदा प्लान पर फ्री में एक्स्ट्रा डाटा दे रही है। अगर आप भी VI यूजर हैं तो अभी इन स्टेप्स को फॉलो करके डाटा को क्लेम कर सकते हैं।

गूगल में जियो के यूजर्स कर रहे फ्री इंटरनेट पाने के लिए ऐसे कीवर्ड्स सर्च 130 gb free data jio hindi code, Airtel 1GB data coupon code free today, Airtel free data code 2024

गूगल में जियो के यूजर्स के द्वारा 130 gb free data jio code, 130 gb free data airtel,bihari gyan free recharge jio, bihari gyan free recharge, bihari gyan, bihari gyan free recharge airtel, fmovies, 130 gb free data jio, jio fiber installation charges, free internet jio, free internet, jio free recharge code, jio free recharge 2024, free jio recharge, recharge, free recharge, jio recharge, toll free number jio, jio 5g free, free jio sim, free data in jio, jio toll free, jio free data सहित कई कीवर्ड्स सर्च किये जा रहे है.

Jio नहीं VI कंपनी दे रही 130 GB फ्री डेटा

दरअसल VI कंपनी ने कहा कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले ग्राहक कम्प्लीमेंटरी बेसिस पर एक साल में कुल 130 जीबी एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं। एक बार ऑफर क्लेम करने के बाद, एक्स्ट्रा डेटा ग्राहक को 10 जीबी की 13 ट्रेंचेस में भेजा जाएगा, जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।

सिर्फ इन लोगो को मिलेगा लाभ

-इस ऑफर का मजा लेने के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेली डाटा पैक वाला प्रीपेड प्लान लेना होगा।

- प्लान की शुरुआती कीमत 239 रुपये से 3,199 तक हो सकती है।

-यूजर्स को इस ऑफर का फुल बेनिफिट लेने के लिए उसी पैक को रिचार्ज करना होगा।

-अगर कोई यूजर पोस्टपेड पर स्विच करता है या अपना नंबर बंद कर देता है, तो उन्हें ऑफर नहीं मिलेगा।

-यूजर के पास 5G या नया 4G स्मार्टफोन होना भी जरूरी है।

-वहीं, कंपनी का कहना है कि ये ऑफर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर पूर्व और उड़ीसा के टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध नहीं है।

VI गारंटी प्रोग्राम ऑफर को Claim कैसे करें?

यूजर्स को सबसे पहले ये देखना होगा कि वे वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर हैं और 4G या 5G स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं।

  • अगर आप कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर पूर्व और उड़ीसा के दूरसंचार सर्कल में हैं तो यह ऑफर काम नहीं करेगा।
  • एलिजिबल यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 121199 या 199199# डायल कर सकते हैं।
  • एक बार यूएसएसडी कोड चलने के बाद, उन्हें स्टेप्स को फॉलो करना होगा और ऑफर Claim करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन टेक्स्ट मैसेज मिलेगा।
  • यूजर्स यूएसएसडी कोड *199# डालकर भी एक्स्ट्रा डेटा चेक कर सकते हैं।

Next Story