टेक और गैजेट्स

12 Watt LED Bulb: केवल 10 रुपए में खरीदिये 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कैसे?

LED Bulb Price 2023
x

LED Bulb Price 2023

12 Watt LED Bulb Price, 12 Watt LED Bulb Hindi, 12 Watt LED Bulb In Hindi, 12 Watt LED Bulb In English: बाजारों में 70 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में बिकने वाले 12 वाट के LED Bulb को आप महज 10 रुपये में खरीद सकते हैं।

12 watt led bulb price, Philips 12 Watt LED Bulb price, 12 Watt LED Bulb Havells, 12 Watt LED Bulb Syska, 12 Watt LED Bulb, Surya 12 Watt LED Bulb price, Havells 12 Watt LED Bulb price, Bajaj 12 Watt LED Bulb price: बाजारों में 70 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में बिकने वाले 12 वाट के LED Bulb को आप महज 10 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस बल्ब पर सरकार के द्वारा आप को 3 वर्ष की गारंटी भी दी जा रही है।

दरअसल केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण घरों को रौशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत 12 वाट का एलइडी बल्ब (LED Bulb) केवल ₹10 में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited) नामक एक सरकारी कंपनी ₹10 में हर परिवार को यह बल्ब उपलब्ध करवा रही है। हर परिवार को इस योजना के अंतर्गत 5 बल्ब प्रदान करवाया जाते हैं।

ऐसे लीजिए योजना का लाभ

-उत्तर प्रदेश समेत केवल पाँच राज्यों में ही ग्राम उजाला योजना शुरू हुई है।

-बाकी के चार राज्य हैं बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना।

-अगर आप भी इनमें से किसी भी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आप इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

-इस 12 वाट के एक एलईडी बल्ब के लिए आपको केवल ₹10 का भुगतान करना है। यदि आप 5 बल्ब खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना होगा।

Next Story