- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- ये दे रहा 99 रुपये में...
ये दे रहा 99 रुपये में 3 महीने सब कुछ फ्री पढिये
आप तो जानते है की जियो अब तक की सबसे तेज बढ़ने वाली टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को काफी कम किमत में इंटरनेट और डेटा प्लान देते रहती है। अभी हाल ही में जिओ अपने यूजर्स के लिए 2 महीने फ्री सेवा देने का प्लान लेकर आया है, इसके लिए जियो ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। यह ऑफर जियो के पोस्टपैड ग्रहको के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप भी जियो के पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आप इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
ऑफर को कैसे ले:- इस ऑफर को लेने के लिए आपको 6 महीने तक माय जियो एप के जरिए पोस्टपेड रिचार्ज करना होगा, जिसका पेमेंट आप आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से करेंगे, अपने सिम पर रिचार्ज करते समय माय जियो एप में से जियो पे पर ें और फिर ऑटो पे पर के क्रेडिट कार्ड का विकल्प को चुने उसके बाद प्रोसीड कर दे, और इसके लिए सबसे पहले आपको जियो की ऑटो पे सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। ऑफर के लिए हर महीने कम-से-कम 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेना होगा। खास बात यह है कि जियो ऑटो पे सर्विस लेने पर हर महीने अपने आप रिचार्ज हो जाएगा और पैसे आपके क्रेडिट कार्ड से खुद ही कट जाएंगे। और इसके बाद आपका 6 महीने के बाद रिचार्ज का कोई भी पैसा नही कटेगा, और और इसी प्रक्रिया के तहत आपका 12वे महीने के बाद 13 महीने का भी रिचार्ज का पैसा नही लगेगा। इस प्रकार से आप 2 महीने जिओ की फ्री सर्विस का फायेदा उठा सकते है।