टेक और गैजेट्स

जियोफोन-2 लॉन्च, मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ नया फोन मिलेगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:26 AM IST
जियोफोन-2 लॉन्च, मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ नया फोन मिलेगा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो गई है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा आने वाला साल भी कंपनी के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल रहेगा. उन्होंने कहा रिलायंस के लिए पिछले 10 साल बेहद शानदार रहे. हाईड्रोकार्बन कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा. रिलायंस देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. कंपनी का मुनाफा 20.5% से ज्यादा बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी टैक्सपेयर कंपनी है. Jio भारत में सबसे तेज सर्विस देने वाला नेटवर्क. देश के हर कोने को Jio से जोड़ेंगे. Jio और रिटेल के कारोबार में भी बड़ा इजाफा हुआ. Jio को 36,075 का मुनाफा हुआ. 1 साल में जियो के ग्राहक दोगुने हुए. Jio ने हर महीने ग्राहकों को 240 GB डेटा दिया.
जियो को लेकर ऐलान जियो ने पिछले दो साल में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज किए जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क जियो के ग्राहकों की संख्या दोगुनी हुई 22 महीने में जियो ने 20.5 करोड़ ग्राहक जोड़े जियो हर शहर, गांव और ग्राम पंचायत तक पहुंचा.
जियो की पहुंच 99% आबादी तक भारत में 25 मिलियन जियो फोन यूजर्स जियो का अगले लेवल पर ले जाने का लक्ष्य. जियो ब्रॉडबैड सर्विस का ऐलान मुकेश अंबानी ने कहा जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रहा है. फाइबर ब्रॉडबैड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रहा है. हमारा लक्ष्य देश के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है. आकाश और ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया. जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है.
JioGigaviber' सर्विस लॉन्च 'JioGigaviber' नाम से फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च फाइबर में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मुहैया कराएंगे फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में टॉप 5 में पहुंचने का लक्ष्य
फाइबर कनेक्टिविटी में 2.5 लाख करोड़ का निवेश किया RIL ने JIOPhone-2 लॉन्च किया अब जियो फोन में चलेगा फेसबुक, वॉट्सऐप, यू-ट्यूब Jio GIGA TV हुआ लॉन्च वॉयस कमांड पर बदला जा सकेगा टीवी चैनल जियो गीगा राउटर भी लॉन्च
जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च भारत में TV देखने का तरीका बदलेगा TV में वॉयस कमांड फीचर मिलेगा जियोफोन-2 को लेकर ऐलान जियो फीचर फोन के यूजर्स जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर जुलाई 21 से मॉनसून हंगामा ऑफर का फायदा मिलेगा 501 रुपए में पुराने फोन के बदले नया जियोफोन मिलेगा 15 अगस्त से जियोफोन-2 मिलेगा, 2,999 रुपए होगी कीमत
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story