- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- चार महीने में ही...
चार महीने में ही Xiaomi ने बनाया ऐसा बड़ा रिकॉर्ड, जानकर हैरान होंगे आप
नई दिल्ली : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने इंडियन मार्केट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि इंडियन मार्केट में महज चार महीनों में 'रेडमी नोट 5' सीरीज के 50 लाख मोबाइल बिक चुके हैं. कंपनी की तरफ से बताया गया कि 'रेडमी नोट 5' (Redmi Note 5) और 'रेडमी नोट 5 प्रो' (Redmi Note 5 Pro) भारतीय ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और एमआई प्रशंसकों से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है.'
कंपनी ने फरवरी में ही लॉन्च किया 'रेडमी नोट 5' और 'रेडमी नोट 5 प्रो' वर्जन वाली 'रेडमी नोट 5' सीरीज को कंपनी ने इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था. 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले 'रेडमी नोट 5' की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी बाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन '18:9 फुल एचडी प्लस' डिस्प्ले, 4,000 mAh बैटरी और 'क्वालकम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर' के साथ 12 MP का रियर कैमरा तथा कम रोशनी वाले क्षेत्र के लिए एलईडी सेल्फी लाइट की सुविधा है.
'रेडमी नोट 5 प्रो' के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी बाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है. इसमें '18:9 फुल एचडी प्लस' डिस्प्ले तथा घुमावदार कोनों, ड्युल रियर कैमरा सिस्टम (12 MP और 5 MP), 20 MP का सेल्फी कैमरा, 'फेस अनलॉक' ऑप्शन तथा स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है.