टेक और गैजेट्स

चल गया जियो का जादू! 2 साल से भी कम समय में किया ये कारनामा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:25 AM IST
चल गया जियो का जादू! 2 साल से भी कम समय में किया ये कारनामा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
करोड़ों ग्राहकों को जोड़ने और उसे बनाए रखने में जहां टेलीकॉम कंपनियों को सालों लग जाते हैं, वहीं मुकेश अंबनी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो ने यह करिश्‍मा महज 2 साल से भी कम समय में कर दिखाया है. रिलायंस जियो ने मई के अंत तक अपने साथ 20 करोड़ ग्राहक जोड़ लिए हैं. रिलायंस जियो एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.
इस समय एयरटेल के 30.9 करोड़, वोडाफोन के 22.2 करोड और आइडिया के 21.7 करोड़ ग्राहक हैं. भारत में जियो की लॉन्चिंग सितंबर 2016 में हुई थी. ये आंकड़ा बताता है कि जियो को ग्राहकों ने बाकी कंपनियों की तुलना में काफी तेजी से अपनाया है. कंपनी ने भारत में अपनी एंट्री 6 महीने के प्रमोशनल ऑफर के साथ ली थी. एंट्री के दौरान कंपनी ने कॉलिंग और डेटा को मुफ्त कर दिया था. जियो ने 83 दिनों में 5 करोड़ ग्राहकों को जोड़ लिया था, वहीं 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में कंपनी ने 170 दिन लिए थे.
इसके अलावा आपको बता दें जियो ने अपने नए 'डबल धमाका ऑफर' की घोषणा की थी, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है. जियो का ये नया ऑफर आज यानी 12 जून से ही प्रभावी हो गया था और 30 जून तक जारी रहेगा.
जियो की ओर से ये नया ऑफर एयरटेल के प्लान के जवाब में उतारा गया है. एयरटेल ने हाल ही में 149 रुपये और 399 रुपये के दो नए प्लान को लॉन्च किया था. हालांकि एयरटेल के नए प्लान्स केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध कराए गए थे. जबकि जियो का प्लान सभी यूजर्स के लिए वैलिड है.
जियो डबल धमाका ऑफर में क्या है नया? प्रतिदिन 1.5GB डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3GB डेटा प्रतिदिन 2GB डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3.5GB डेटा प्रतिदिन 3GB डेटा पैक- 299 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 4.5GB डेटा
प्रतिदिन 4GB डेटा पैक - 509 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 5.5GB डेटा प्रतिदिन 5GB डेटा पैक- 799 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 6.5GB डेटा
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story