- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- आज पहली बार बिकेगा...
आज पहली बार बिकेगा Redmi Y2, जानें कीमत एवं स्पेसिफिकेशन...
Xiaomi ने पिछले हफ्ते भारत में अपना रेडमी वाई2 सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मंगलवार को Redmi Y2 पहली बार बिक्री के लिए ऐमज़ॉन इंडिया, मीडॉटकॉम और मी होम स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। ऐमज़ॉन इंडिया और मीडॉटकॉम पर सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी। फोन को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी वाई2 की अहम खासयित है इसमें दिया गया एआई फीचर्स से लैस 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और ड्यूल रियर कैमरा।
रेडमी वाई2 की कीमत व ऑफर्स भारत में रेडमी वाई2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। फोन डार्क ग्रे, गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा।
ऐमज़ॉन इंडिया से स्मार्टफोन को 12 बजे सेल शुरू होने पर खरीदा जा सकता है। आईसीआईसीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एयरटेल रेडमी वाई2 यूजर्स को 1,800 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और 240 जीबी डेटा मुफ्त दे रही है। बता दें कि रेडमी वाई 2 को ही चीन में रेडमी एस2 नाम से लॉन्च किया गया था।
रेडमी वाई2 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल एआई फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा है जो सेल्फी लाइट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि रेडमी वाई2 के सेल्फी कैमरे से कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। सेल्फी कैमरे में रेडमी नोट 5 की तरह ऑटो एचडीआर मोड दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड, एआई स्मार्ट ब्यूटी, फ्रंट एचडीआर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है। रेडमी वाई2 में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। रियर कैमरा एआई फीचर्स से लैस है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
फोन में 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
रेडमी वाई2 ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित मीयूआई 9.5 पर चलता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके सामान्य इस्तेमाल के साथ पूरे एक दिन तक चलने का दावा किया गया है।
पाइए न्यूज़ समाचार (Computer Mobile News In Hindi) सबसे पहले RewaRiyasat.Com पर। RewaRiyasat.Com से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।