- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- अगर आपके हाथ में भी...
अगर आपके हाथ में भी हैं ऐसी रेखाएं, तो आपको कभी नहीं मिलेगा.....
मिलती न हो रेखाएं
अगर किसी भी जोड़े (पति-पत्नी) की हाथों की रेखाएं बिल्कुल एक जैसी होती है तो दोनों का वैवाहिक जीवन सही नहीं रहता है। वहीं पति की हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा एक हो साथ और पत्नी की हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा अलग-अलग हो तो दोनों के विचार आपस में कभी भी नहीं मिते है जिससे जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। वहीं अगर स्त्री के शुक्र व मंगल गलत ग्रह में बैठे हो तब भी शादीशुदा जीवन प्रभावित होता है।
कटी हो विवाह रेखा
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर स्त्री व पुरुष में किसी भी एक के हाथ में विवाह रेखा कटी हुई हो या फिर आगे चलकर दो भागों में बट गई हो तो ऐसे जोड़े के दामपत्य जीवन में कई प्रकार की बाधाएं आती हैं। ये बाधाएं लंबे समय तक बनी भी रहती हैं और कई बार तो अलग होने की स्थिति भी पैदा कर देती है।
नरम हाथशादी के बाद अगर किसी पुरुष का हाथ नरम और स्त्री का हाथ सख् हो तो ऐसे लोगों का शादीशुदा जीवन ज्यादा लंबा नही चल पाता है। बहुत जल्द ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो जाता है और आपसी तालमेल नहीं रहता है।<