- Home
- /
- खेल
- /
- T20 World Cup 2024
- /
- ICC Men's T20I Player...
ICC Men's T20I Player Rankings: टॉप-10 में विराट कोहली की वापसी, 3 महीने पहले 35वें रैंक पर थें
ICC Men's T20I Player Rankings: तीन माह पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड प्लेयर्स की रैंकिंग में 35वें रैंक पर थें, अब उनकी टॉप-10 में वापसी हुई है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग नाबाद 82 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली टी-20 रैंकिंग में 635 पॉइंट के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का नुकसान हुआ है, वे दूसरे से तीसरे रैंक पर आ गए हैं.
एशिया कप 2022 के ठीक पहले विराट कोहली की वर्ल्ड टी20 प्लेयर रैंकिंग 35 थी. इसके बाद किंग कोहली ने अफगानिस्तान (India vs Afghanistan Asia Cup 2022) में धमाकेदार नाबाद 122 रन बनाकर न सिर्फ अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया, बल्कि उनकी रैंकिंग में भी तेजी के साथ उछाल आ गया. विराट 35 से 15 रैंक पर पहुँच गए.
अब विराट कोहली टी20 में टॉप 10 में आ गए हैं. 2019 के बाद विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया था. इसके बाद एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका ओवरऑल 71वां शतक आया.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी कभी भी भुला सकता है. सचिन के बाद अब विराट ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ निरंतर धुआंधार पारी खेलते आ रहें हैं. रविवार को भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए और मैच को भारत के झोली में डाल दिया.
नीदरलैंड के खिलाफ भी अर्धशतक
इसके बाद कोहली की विराट पारी गुरुवार को नीदरलैंड (India vs Netherlands T20 WC 2022) के खिलाफ भी जारी रही. नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 53, सूर्यकुमार यादव ने 51* और विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाकर भारत को एक 179 रन का मजबूत स्कोर दिया था. इस मैच में नीदरलैंड 129 रन ही बना सकी, और भारत के खाते में दूसरी जीत आ गई.