T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2022: बुरी खबर! वर्ल्ड कप से बाहर होते ही विराट-रोहित टी20 टीम में अब नहीं आएंगे नजर, BCCI सीनियर खिलाड़ियों को लेकर लेने जा रहा बड़ा फैसला

T20 World Cup 2022
x

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया सेमीफइनल में इंग्लैंड से बड़ी बुरी तरह से हारी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया सेमीफइनल में इंग्लैंड से बड़ी बुरी तरह से हारी है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. बताते चले की आने वाले 24 महीनों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे बाहर करने की योजना बनाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक BCCI ने इस चीज़ की तैयारी शुरू कर दी है.

माना जा रहा है की दिग्गज प्लेयर अश्विन और दिनेश कार्तिक का ये शायद आखिरी लीग था. वही BCCI आगामी 20-20 में कोहली और रोहित पर भी फैसला ले सकता है. इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद BCCI कड़े फैसले लेने जा रहा है. वही ये भी खबर सामने आ रही है की आने वाले समय में हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

सूत्र ने बताया T20 World Cup 2022 Final

बीसीसीआई कभी किसी भी खिलाडी पर सन्यास लेने का दबाव नहीं बनता है. लेकिन सभी को अपनी अहमियत पता है. 2023 में टी20 मुकाबलों में ज्यादातर सीनियर्स की छुट्टी हो सकती है. खैर अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे.

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात T20 World Cup 2022 Final

कोच राहुल द्रविड़ से कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के प्रति बदलाव के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हमारे पास 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए काफी कम समय बचा है. ऐसे में हमें जल्द ही तैयारी करनी है.

Next Story