T20 World Cup 2024

MS Dhoni in Team India: टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी! BCCI ने माही का रोल तय किया

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
16 Nov 2022 8:30 PM IST
Updated: 2022-11-16 15:06:58
टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी!
x

टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी!

MS Dhoni in Team India: T20 WC 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद BCCI ने टी20 फॉर्मेट में सुधार का शुरू कर दिया है. ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह खेलना है इसका जिम्मा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को सौपा जा सकता है.

MS Dhoni in Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद BCCI ने टी20 फॉर्मेट में सुधार का शुरू कर दिया है. ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह खेलना है इसका जिम्मा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को सौपा जा सकता है. एमएस धोनी का रोल क्या होगा इसका भी प्लान बीसीसीआई ने तैयार कर लिया है.

BCCI आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन से खासा नाराज है. टीम इंडिया की हार के बाद अब बोर्ड टी20 में बदलाव व सुधार के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला ले चुकी है. बोर्ड के सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS धोनी) की वापसी हो सकती है. इसके लिए बोर्ड ने प्लान तैयार कर लिया है.

टेलीग्राफ के अनुसार, BCCI टीम इंडिया में बड़े बदलाव करने जा रही है. टी20 की कप्तानी का जिम्मा आल राउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. साथ ही वाइट बॉल फॉर्मेट (T-20 और ODI) दोनों के अलग अलग कप्तान और कोच हो सकते हैं.

राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के फुल टाइम हेड कोच हैं, द्रविड़ के ऊपर T20, ODI और टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट की जिम्मेदारी है. बीसीसीआई उनपर से दवाब कम करना चाहता है, इसलिए टी20 फॉर्मेट का कोच MS DHONI को बनाया जा सकता है. आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह से क्रिकेट खेलना चाहिए, ये जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा जा सकता है. कुल मिलाकर बीसीसीआई ICC Men's T20 World Cup 2024 के लिए टीम को तैयार कराना चाहती है.

एमएस धोनी ही क्यों?

इसके पहले भी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को टीम इंडिया के मेंटर का जिम्मा सौपा गया था. लेकिन वह महज एक टूर्नामेंट के लिए था. BCCI ने धोनी को T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम का मेंटर बनाया था. हांलाकि इससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लेकिन एक बार फिर BCCI धोनी पर भरोसा जताने जा रही है. क्योंकी धोनी ही एकलौते ऐसे प्लेयर रहें हैं जिनकी कप्तानी और निर्देशन में टीम इंडिया ने ICC के तीनों फॉर्मेंट के टाइटल अपने नाम किए थे.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी को टी20 में कैसे आक्रामक किया जा सकता है. फसे हुए मैचों में एक कप्तान की भूमिका तय करने से लेकर गेंदबाजी का निर्णय तक लेने की एमएस धोनी की क्षमता काबिलेतारीफ और निर्णायक रही है. धोनी की इन खूबियों का उपयोग बोर्ड वर्तमान में टीम इंडिया में करना चाहता है.

टीम इंडिया में धोनी का क्या रोल होगा

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का मेंटर रहें एमएस धोनी को सिर्फ उसी टूर्नामेंट के लिए लाया गया था. कम समय होने के चलते कुछ ख़ास बदलाव टीम मे नहीं आ पाया था. लेकिन इस बार बात परमानेंट तरीके की हो रही है. माना जा रहा है आईपीएल 2023 के बाद धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं और टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट के फुल टाइम कोच की बागडोर संभाल सकते हैं.

रोहित के हाथ से जाएगी T20 की कप्तानी

सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा के हाथों से टी20 की कप्तानी छिन सकती है. BCCI इस पर जल्द ही फैसला लेगा. माना जा रहा है कि टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. वहीं टी20 और ODI के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जा सकती है. सीनियर प्लेयर्स सिर्फ ODI और टेस्ट मैच ही खेलें सकेंगे.

Next Story