- Home
- /
- खेल
- /
- T20 World Cup 2024
- /
- ICC T20I WC 2022:...
ICC T20I WC 2022: सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, पाकिस्तान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, पढ़ें पूरी खबर
team india t20 wc 2022
ICC T20I Men's WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ग्रुप-2 के टीमों साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड के मुकाबले के परिणाम ने सेमीफाइनल की अंतिम चार लिस्ट में बड़ा बदलाव कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने हरा दिया है, जिसकी वजह से अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अफ्रीका की हार के साथ ही टीम इंडिया अंतिम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम है, जिसने रविवार को बांग्लादेश को शिकस्त दी है.
आज रविवार का दिन ग्रुप 2 की टीमों के लिए बेहद ख़ास है. पहला मैच साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड खेला गया, जिसमें नीदरलैंड ने अफ्रीका को 13 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया.
दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ. यह दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था. बांग्लादेश ने पकिस्तान के सामने 128 रन का टारगेट रखा था, जिसे पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर पा लिया, और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर दी.
तीसरा मुकाबला भारत और जिम्बाम्वे के बीच रहा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है, इसलिए इस मैच से कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ना था. भारत ने सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद जिम्बाम्वे के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों बनाए थें, जिसका पीछा करते हुए जिम्बाम्वे 17.2 ओवरों में 115 रन ही बनाए सकी.
Points Table T20 WC 2022 Group 1
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में
इधर, ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. अंक तालिका में न्यूजीलैंड ग्रुप में पहले स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे.
ग्रुप-2 से भारत सेमीफाइनल में, बांग्लादेश और पाकिस्तान में टक्कर
ग्रुप-2 से टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है. इसके अलावा पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.
T20 World Cup 2022 Semi Final Schedule