- Home
- /
- खेल
- /
- T20 World Cup 2024
- /
- ICC T20 World Cup...
ICC T20 World Cup 2024: फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, जानिए कहां खेला जाएगा 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप, देखें वेन्यू और शेड्यूल
ICC Men's T20 World Cup 2024 Venue and Schedule: 2024 में होने वाला टी-20 मैचों का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज (WI) एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में आयोजित होगा. क्रिकेट की दुनिया का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट जून 2024 से जुलाई 2024 के बीच होगा. हाल ही में 2022 वर्ल्ड कप ख़त्म हुआ है, जिसकी विजेता इंग्लैंड रही. 2022 ख़त्म होने में अभी समय है, लेकिन टीमें साल 2024 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच ICC ने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है.
ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
2024 टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. यह टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी टीमों 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप हालिया टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. हालिया टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं, 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.
12 टीमें कर चुकी हैं अपनी जगह पक्की
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान होने के नाते आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया. वहीं, टी20 विश्व कप से सुपर-12 स्टेज की शीर्ष 8 टीमों को आगामी सीजन के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है. इन टीमों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है. इसके साथ ही आईसीसी रैंकिंग (14 नवंबर) के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी इस टी20 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिला है.
आठ स्लॉट अब भी बाकी
यानी कि 20 में से 12 टीमों का फैसला हो चुका है और आठ स्पॉट बचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी की 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा. इस क्वालिफिकेशन में अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास दो -दो क्वालिफिकेशन स्पॉट है, जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1- 1 स्लॉट बचे हैं. जिम्बाब्वे, नामीबिया, स्कॉटलैंड, आयरलैंड जैसी टीमों के पास रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नवंबर 2021 में घोषणा की कि Men's T20 WC 2024 का आयोजन वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा. दो साल की तैयारी के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज और यूएसए क्रिकेट द्वारा एक संयुक्त बोली प्रस्तुत की गई, जो दोनों संघों के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है.
अक्टूबर 2022 में मीडिया रेपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई कि ICC के वित्तीय प्रोटोकॉल का लगातार पालन न करने और यूएसए क्रिकेट की वित्तीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करने के कारण ICC ने विश्व कप के प्रशासनिक सह-मेजबान के रूप में अपनी भूमिका से USA क्रिकेट को छीन लिया था. इससे देश में मैचों के खेल को प्रभावित करने की उम्मीद नहीं थी.
टी20 विश्व कप 2024 में सीधे क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें
वेस्टइंडीज, अमेरिका, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश.
ICC Men's World Cup 2024 Schedule
आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून 2024 (Tentative) से जुलाई 2024 (Tentative) के वेस्ट इंडीज और यूएसए में होगा.
ICC Men's World Cup 2024 Venue
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज और यूएसए में होगा.