- Home
- /
- खेल
- /
- T20 World Cup 2024
- /
- ICC World Cup 2023: इन...
ICC World Cup 2023: इन 7 टीमों ने किया सीधे क्वालीफाई, अफ्रीका-श्रीलंका को झटका; भारत में खेला जाएगा ODI विश्व कप, देखें वेन्यू और शेड्यूल
ICC Men's World Cup 2023 Venue and Schedule
ICC Men's World Cup 2023 Venue and Schedule: 2023 में होने वाला एकदिवसीय मैचों का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा. क्रिकेट की दुनिया का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच होगा और पहली बार यह टूर्नामेंट सिर्फ भारत में ही खेला जाएगा. पिछले तीन संस्करणों 1987, 1996 और 2011 को आंशिक रूप से भारत में होस्ट किया गया था. 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई टीमों की लिस्ट भी आ गई है. अफगानिस्तान समेत 7 टीमों ने विश्वकप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर लिया है, जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है.
पहले ODI WORLD CUP 2023 का आयोजन 9 फरवरी से 26 मार्च 2023 के बीच किया जाना था, लेकिन बाद में टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. जुलाई 2020 में यह घोषणा की गई कि COVID-19 महामारी के कारण क्वालिफिकेशन शेड्यूल में व्यवधान के बाद 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट को माह अक्टूबर-नवंबर 2023 में स्थगित कर दिया गया.
ODI World Cup 2023 Qualifier Team
2023 वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है., जिसमें मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान ऐसी टीमें हैं जो क्वालीफाई कर चुकी हैं.
अब तक जिन टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं किया है वो टीमें हैं वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम, इन टीमों में उम्मीद यही है कि साउथ अफ्रीकी टीम सीधे तौर पर क्वालफाई करने की कोशिश करेगी.
बता दें कि वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान सभी को 24-24 मुकाबले खेलने हैं, अबतक वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान साउथ अफ्रीका ने 16 मैच खेले हैं और उसके पास 59 प्वाइंट्स है. टीम साउथ अफ्रीका को अभी 5 मैच और खेलने हैं. यदि यहां से 5 मैच साउथ अफ्रीका जीतने में सफल रही तो फिर टीम के पास सीधे क्वालीफाई करने का मौका बन सकता है.
The race to qualify for next year's ICC Cricket World Cup is hotting up 🔥
— ICC (@ICC) November 28, 2022
More 👉 https://t.co/4ZbT07WrBo pic.twitter.com/X0tfJzpN6f
ODI WC 2023 में कितने मैच होंगे, कितनी टीमें शामिल होंगी
आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का फॉर्मेट वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह होगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, और 48 मैच खेले जाएंगे. 2 टीमों का चयन विश्व कप सुपर लीग मैचों से किया जाएगा जबकि शीर्ष 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर अपने प्रदर्शन के अनुसार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ICC Men's World Cup 2023 Schedule
आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 14 अक्टूबर 2023 (Tentative) को खेला जाएगा, पहला सेमीफाइनल 23 नवंबर 2023 (Tentative) को होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 24 नवंबर 2023 (Tentative) को खेला जाएगा. ICC ODI WC 2023 का फाइनल 26 नवंबर 2023 (Tentative) को होगा.
ICC Men's World Cup 2023 Venue
ICC ODI World Cup 2023 का आयोजन भारत के इन 10 शहरों में होगा.
- कोलकाता (Eden Garden) - बैठक क्षमता 66,000
- चेन्नई (M. A. Chidambaram Stadium) - बैठक क्षमता 50,000
- दिल्ली (Arun Jaitley Stadium) - बैठक क्षमता 41,842
- कानपुर (Green Park Stadium) - बैठक क्षमता 35,000
- अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) - बैठक क्षमता 1,32,000
- लखनऊ (BRSABV Ekana Cricket Stadium) - बैठक क्षमता 50,000
- हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium) - बैठक क्षमता 55,000
- मुंबई (Wankhede Stadium) - बैठक क्षमता 33,500
- मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium) - बैठक क्षमता 27,000
- बैंगलुरु (M. Chinnaswamy Stadium) - बैठक क्षमता 40,000