WTC Final 2023: क्रिकेट जगत में मची तनातनी, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से 2 दिन पहले ही बदला गया टीम का कप्तान
WTC Final 2023
WTC Final 2023: WTC Final की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच से 2 दिन पहले अचानक कप्तान को बदल दिया गया है. अचानक टीम के कप्तान बदले जाने पर क्रिकेट जगत में अचानक तनातनी फैल गई है.
बताते चले की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक होने वाले होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.
बांग्लादेश के टीम में लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन दीपू, मुशफिक हसना.
ये है वजह
लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 12वें टेस्ट कप्तान बने हैं. बांग्लादेश के नियमित टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं, जिसकी वजह से लिटन दास को बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है.