खेल

Wriddhiman Saha: टीम से निकाले जाने के बाद ऋद्धिमान साहा के साथ एक और कांड हो गया, BCCI जांच करेगा

Wriddhiman Saha: टीम से निकाले जाने के बाद ऋद्धिमान साहा के साथ एक और कांड हो गया, BCCI जांच करेगा
x
Wriddhiman Saha: बीते दिन ऋद्धिमान साहा ने टीम कोच राहुल द्रविड़ और BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली पर कई आरोप लगाए थे

Wriddhiman Saha: श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर निकाले जाने के बाद विकेट कीपर और बैट्समैन ऋद्धिमान साहा के साथ कांड पर कांड हो रहे हैं. बीते दिन ही उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे, वहीं अब एक पत्रकार ने साहा को धमकी दे डाली है जिसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, उधर राहुल द्रविड़ ने भी साहा के आरोपों के बाद अपना जवाब दिया है। कुलमिलाकर टीम से हटाए जाने के बाद साहा एक कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिकेट प्लेयर बन गए हैं.

क्या हुआ पूरा मैटर जानिएं

ऋद्धिमान साहा ने अपने सोशल अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके बाद इंडियन क्रिकेट कॉउंसिल में हड़कंप मच गया. साहा ने आरोप लगाया कि पत्रकार से बातचीत के दौरान उस रिपोर्टर ने उन्हें धमकी दी. पत्रकार साहा पर इंटरव्यू देने का दबाव डाल रहा था।

पत्रकार ने साहा को क्या कहा


साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए उसमे एक पत्रकार टूटी-फूटी अंग्रेजी में साहा से इंटरव्यू की मांग कर रहा है, उसने कहा "मैं आपका इंटरव्यू लेना चाहता हूं, यह अच्छा रहेगा, अगर आप डेमोक्रेटिक इंटरव्यू चाहते हैं तो मैं आपको फ़ोर्स नहीं करूगां, टीम ने जो श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए विकेट कीपर चुना है वो मेरे हिसाब से बेस्ट है और आपने इंटरव्यू के लिए जिन 11 जर्नलिस्ट को चुना है वो मेरे हिसाब से बेहतर नहीं है, आप उन्हें चुनिए जो आपकी मदद कर सकें"

इसके बाद पत्रकार ने साहा को व्हाट्सऐप में कॉल किया लकिन साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिसके बाद उसने फिर मैसेज किया।

"आपने कॉल नहीं किया, मैं अब आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा, मैं इस तरह अपना अपमान नहीं सह सकता, मैं इसे याद रखूंगा, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था"

BCCI क्या बोला

इस स्क्रीन शॉट के शेयर होने के बाद BCCI तुरंत एक्शन में आ गया, एक अधिकारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा "साहा BCCI के कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं, इस मामले में जांच की जाएगी, और यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या ऐसा बाकि प्लेयर्स के साथ भी हुआ है।

इस मामले में पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 'यह हैरान करने वाला है कि एक पत्रकार टीम इंडिया के खिलाडी को धमका रहा है, BCCI अध्यक्ष को इस मामले में गंभीरता से तुरंत दखल देना चाहिए'


राहुल द्रविड़ ने साहा के आरोपों पर क्या रिप्लाई दिया

रविवार को श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हटाए जाने के बाद ऋद्धिमान साहा ने कहा था कि टीम कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने उनसे कहा था तुम अब सन्यास लेलो, और उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में भी ये कहा था कि उन्होंने मुझसे टीम में रखे जाने के बारे में झूठ बोला।

अब इसके जबाव ने टीम कोच राहुल द्रविड़ ने का रिप्लाई आया है, उन्होंने कहा "जो साहा ने कहा मैं उससे बिलकुल भी दुखी नहीं हूं, मेरे मन में रिद्धिमान और उनकी उपलब्धियों और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए उनके योगदान को लेकर बहुत सम्मान है ,मेरी उनके साथ की गई बातचीत एकदम साफ़ थी, मैं नहीं चाहता था कि यह बात उनको मिडिया से ससुनने को मिले" लेकिन इस मामले में अभी तक BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Next Story