Asia Cup 2023 को लेकर PCB, ACC और BCCI में क्या सहमति बनी?
Asia Cup Latest News: एशिया कप 2023 के होस्ट कंट्री को लेकर कन्फ्यूजन दूर होने लगा है. ऐसा लग रहा है कि Asia Cup 2023 में PCB के मशवरे को लेकर ACC और BCCI में सहमति बन सकती है. संभानाएं इसी तरह इशारा कर रही हैं कि एशिया कप पाकिस्तान में ही आयोजित होगा और इंडिया के सभी मैच दूसरे देश में खेले जाएंगे
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का प्रस्ताव मंजूर कर सकती है. पीटीआई के अनुसार PCB ने प्रस्ताव दिया है कि भारत के सभी मैच श्रीलंका में हों और बाकी सभी मैच पाकिस्तान में ऑर्गनाइज कराए जाएं
ACC एग्जीक्यूटिव बोर्ड के मेंबर ओमान क्रिकेट बोर्ड के चीफ पंकज खीमजी ने बताया कि ज़्यादातर देश इस हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ हैं. लेकिन अभी तो यही स्थिति बनी हुई है कि पाकिस्तान-नेपाल, अफगानिस्तान-बांग्लादेश, अफगानिस्तान-श्रीलंका और श्रीलंका-बांग्लादेश के मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराए जाएं। और बाकी इंडिया के मुकाबले श्रीलंका में हों
एशिया कप में इंडिया के मैच कहां होंगे
कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 में इंडिया के मैच श्रीलंका के गाले स्टेडियम में हो सकता है. Asia Cup 2023 India Vs Pakistan भी इसी स्टेडियम में हो सकता है. ICC के सीईओ जिऑफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कराची में PCB के चेयरमैन नजम सेठी से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा, क्योंकि एशिया कप के 4 मैच उसके देश में ही कराए जाएंगे।
दरअसल विवाद की स्थिति इसी लिए बनी क्योंकी BCCI ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में होने का विरोध किया था. BCCI ने साफ़ कह दिया है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो इंडियन क्रिकेट टीम वहां नहीं जाएगी। इसपर पाकिस्तान ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर ऐसा होता है कि पाकिस्तानी टीम भी ICC WC 2023 खेलने के लिए इंडिया नहीं आएगी।