खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विंध्य की बेटी का चयन

News Desk
2 March 2021 3:20 PM GMT
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विंध्य की बेटी का चयन
x
सिंगरौली। भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफीका के बीच होने वाले टी 20 सीरीज के लिये सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का चयन एक बार पुनः भारतीय महिला टीम में किया गया है।

सिंगरौली। भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफीका के बीच होने वाले टी 20 सीरीज के लिये सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का चयन एक बार पुनः भारतीय महिला टीम में किया गया है।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिये भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें विंध्य की बेटी नुजहत परवीन को विकेट के तौर पर जगह मिली है। हालांकि वन डे में नुजहत को जगह नहीं मिली है। इससे पूर्व भी नुजहत राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। इसी तरह वन डे टीम में हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा और उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा भी जगह मिली है। जबकि टी 20 टीम में विकेट कीपर नुजहत परवीन नया चेहरा हैं।
जानकारी अनुसार मिताली राज को वन डे टीम का और हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। टी-20 क्रिकेट का मुकाबला 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सीरीज के तहत 5 वन डे और 3 टी-20 मुकाबले खेजे जाने हैं। सीरीज के सभी 8 मैच लखनऊ में स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जायेंगे।

Next Story