
खेल
IPL में कोरोना की दस्तक ! KKR और RCB के बीच होने वाला मैच हुआ कैंसिल, KKR के ये दो खिलाड़ी हुए COVID-19 Positive
Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
3 May 2021 5:45 PM

x
KKR VS RCB Match Cancel Update : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने सोमवार को होने वाला मैच कैंसिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार KKR के 2 खिलाडी वरुण चकरवार्थी और संदीप वारियर के Corona Positive होने के कारण मैच को शेड्यूल किया गया है।
KKR VS RCB Match Cancel Update : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने सोमवार को होने वाला मैच कैंसिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार KKR के 2 खिलाडी वरुण चकरवार्थी और संदीप वारियर के Corona Positive होने के कारण मैच को शेड्यूल किया गया है।
RCB ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी की KkR और RCB को BCCI ने IPL सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार स्थगित कर दिया है क्योंकि वरुण चकरवार्थी और संदीप वारियर ने COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।
Next Story