खेल

Sunil Chhetri FIFA: फीफा ने सुनील छेत्री के लिए बनाई 'Captain Fantastic' सीरीज

Sunil Chhetri FIFA: फीफा ने सुनील छेत्री के लिए बनाई  Captain Fantastic सीरीज
x
Sunil Chhetri FIFA: सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) इंडियन फूटबाल टीम के कप्तान हैं (Captain Of Indian Football Team)

Sunil Chhetri FIFA: भारतीय फूटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के लिए FIFA ने 'Captain Fantastic' नाम से सीरीज जारी की है. जो भारतीय फूटबल फेडरशन और प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव की बात है. फीफा द्वारा सुनील छेत्री के लिए बनाई स्पेशल सीरीज से उनने ग्लोबल लेवल में पहचान मिली।

गौरतलब है कि इंडियन फूटबाल टीम ने इतिहास में कभी भी FIFA World Cup में भाग नहीं नहीं लिए मगर टीम के कप्तान ने उस स्तर में अपनी पहुंच बनाई है जहां फूटबाल के दिग्गज रोनाल्डो और मैसी हैं. 37 साल के सुनील छेत्री दुनिया के तीरे ऐसे फूटबाल प्लेयर हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा गोल किए हैं. Cristiano Ronaldo और Lionel Messi ने क्रमशः अपने पूरे जीवनकाल में 117 और 90 गोल किए हैं जबकि छेत्री ने अबतक 131 गेम्स खेले हैं और 84 गोल किए हैं. यह स्कोर उन्हें दुनिया का तीसरा बेस्ट फुटबॉलर बना देता है.

सुनील छेत्री को FIFA ने सम्मानित किया

FIFA ने ट्वीट करते हुए सुनील छेत्री की सीरीज 'Captain Fantastic' को अनाउंस किया, FIFA ने लिखा आपको रोनाल्डो और मैसी के बारे में सब मालूम है, और अब आपको दुनिया के तीसरे हाई स्कोरिंग खिलाडी सुनील छेत्री के बारे में जानना चाहिए। 'Captain Fantastic' सीरीज FIFA+ में अवेलबल है


Captain Fantastic Series टोटल 3 एपिसोड्स की है जिसमे बताया गया है कि भारतीय फूटबाल टीम के कप्तान कितने शानदार खिलाडी हैं. वो ऐसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कभी FIFA वर्ल्ड कप नहीं नहीं पहुंच पाई मगर उन्होंने अपना खेल इतनी शानदार तरीके से खेला कि रोनाल्डो और मैसी के बाद दुनिया के तीसरे सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाडी बन गए

Next Story