खेल

Shan Masood Injured: IND Vs PAK मैच से पहले शान मसूद के सिर में चोट लग गई, हॉस्पिटल में भर्ती

Shan Masood Injured: IND Vs PAK मैच से पहले शान मसूद के सिर में चोट लग गई, हॉस्पिटल में भर्ती
x
Shan Masood Injured: पाकिस्तानी बैटर शान मसूद के सिर में चोट लगी है, ऐसे में India Vs Pakistan में उनका खेलना मुश्किल हो गया है

Shan Masood Injured: T20 World Cup 2022 में India Vs Pakistan मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शान मसूद (Shan Masood) चोटिल हो गए हैं. शान मसूद मैच प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए. उनके सिर में चोट आई है. मैच प्रैक्टिस के दौरान बॉल लगने से वह सीधा जमीन पर गिर गए.

शान मसूद चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर रविवार को खेला जाना है. जिसके लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे. पाकिस्तानी टीम में तीन नंबर पर उतरने वाले शान मसूद के सिर में बॉल लग गई. जिसके बाद वह धड़ाम से जमीन में गिर गए. पूरी टीम में अफरा-तरफी मच गई बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

शान मसूद के सिर में लगी बॉल

शान मसूद बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, उधर मोहम्मद रिजवान बॉल फेंक रहे थे. रिजवान की फ़ास्ट बॉल सीधा सां मसूद के सिर में लगी, जिसके बाद वह लगभग बेहोश हो गए. शान मसूद को काफी चोट आई है. मगर अब उनकी हालत कैसी है इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.

शान मसूद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बाद पाकिस्तान के बेस्ट बैट्समैन हैं वार्मअप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शान ने 22 बॉल्स में 39 रन मारे थे. शान का औसत 23.44 है. 12 मैच में उन्होंने 220 रन बनाए हैं.

शान मसूद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं

अगर शान मसूद अपनी चोट से नहीं उभरे तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा, सिर में चोट लगने के बाद उन्हें खुद को फिट साबित करने के लिए कंकशन प्रोसेस से गुजरना होगा। अगर डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा तो वह India Vs Pakistan के Playing 11 में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में फकर जमन को उनके स्थान में शामिल किया जा सकता है

Next Story