Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar को Mumbai Indians ने हटाया, हड़कंप
अर्जुन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर बड़ी खबर आई है. अर्जुन तेंदुलकर के फैंस को तगड़ा झटका लगा है. IPL 14 वें सीजन के लिए नीलामी हुई तो आखिरी नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर का था. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को 20 लाख रुपये में खरीदा था.
बता दे की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को चोट की वजह से बाहर कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बाहर करने की जानकारी विज्ञपति के द्वारा दी. बताया जाता है की अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में सिमरजीत सिंह (Simarjit Singh) को शामिल किया गया है.
🚨 Squad Update 🚨
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 29, 2021
Right-arm medium pacer Simarjeet Singh will be replacing Arjun Tendulkar for the remainder of #IPL2021
📰 Read all the details 👇#OneFamily #MumbaiIndians https://t.co/AcfBJsYf2w
मुंबई इंडियंस के मुताबिक इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम के साथ प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अभी तक डेब्यू भी नहीं कर पाए और फिर चोटिल हो गए ऐसे में अर्जुन के फैंस को बड़ा झटका लगा है की वो कब अर्जुन को खेलता देख पाएंगे.
A ballboy at Wankhede before 🏟️
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 18, 2021
Support bowler last season 💪
First-team player now 💙
It's showtime, Arjun! 😎#OneFamily #MumbaiIndians #IPLAuction pic.twitter.com/OgU4MGTPe1
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का सपना था की वो मुंबई इंडियंस से खेलेंगे लेकिन कुदरत का करिश्मा तो देखिये अभी तक उनके सपने पूरे न हो सके. मुंबई इंडियंस के प्रशंशक अर्जुन बचपन से रहे है.