खेल

Rinku Singh ने ग्राउंड के बाहर ऐसा काम किया जो उन्हें सच्चा खिलाडी बना देता है

Rinku Singh ने ग्राउंड के बाहर ऐसा काम किया जो उन्हें सच्चा खिलाडी बना देता है
x
Rinku Singh को IPL में KKR से जो फीस मिली थी उससे उन्होंने गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल बनवा दिया

Rinku Singh: IPL 2023 में KKR के खिलाडी रिंकू सिंह (Rinku Singh) तब से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं जब उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जितवा दिया था. इसी के बाद से रिंकू सिंह को Sixer King कहा जाने लगा. लेकिन रिंकू सिंह सिर्फ आईपीएल मैदान के किंग नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी किंग है. क्योंकि उनके पास बहुत बड़ा दिल है

जाहिर है कि आप रिंकू सिंह के स्ट्रगल से वाकिफ होंगे, रिंकू सिंह की किस्मत अच्छी थी की गरीब होने के बाद भी उन्हें अच्छे साथी मिले, आईपीएल में KKR की तरफ से खेलने का मौका मिला, मगर ऐसे कई रिंकू सिंह हैं जो टेलेंटेड तो हैं मगर गरीबी उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही. ऐसे खिलाडियों की मदद करने के लिए उन्होंने बहुत नेक काम किया है जो करोड़पति क्रिकेटर्स ने करने की हिम्मत नहीं दिखाई

गरीब क्रिकेटर्स के लिए हॉस्टल बनवा रहे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने गरीबी देखी है और वो जानते हैं कि एक खिलाड़ी के सपनों को पूरा होने से कैसे गरीबी आड़े आती रहती है. रिंकू सिंह यूपी के अलीगढ में 50 लाख रुपए की लागत से एक हॉस्टल बनवा रहे हैं. जो ऐसे क्रिकेट खिलाडियों के लिए हैं जो गरीब हैं. यह हॉस्टल में 50 खिलाडियों के रहने की जगह होगी।

यह हॉस्टल रिंकू सिंह की उस कमाई से बन रहा है जो उन्हें KKR में शामिल होने के लिए ऑक्शन में मिली थी. रिंकू सिंह का करियर तो सेट है मगर वह अपनी सफलता की ख़ुशी गरीब क्रिकेट प्लेयर्स में बांटना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि किसी भी टेलेंटेड क्रिकेट प्लेयर को सिर्फ गरीब होने के कारण संघर्ष न करना पड़े

रिंकू सिंह जब गरीब थे तभी उन्होंने सोच लिया था कि एक दिन गरीब क्रिकेट प्लेयर्स के लिए हॉस्टल बनवाऊंगा। रिंकू सिंह के कोच मसूद जफर अमिनी कहते हैं कि इस हॉस्टल में 14 कमरें हैं और हर कमरे में 4 ट्रेनी के रहने की व्यवस्था है.

2018 से KKR में हैं रिंकू सिंह

बता दें की शाहरुख़ खान की टीम KKR में रिंकू सिंह की एंट्री 2018 में हो गई थी. लेकिन तब वो इतने फेमस नहीं थे. KKR ने उन्हें 80 लाख रुपए में खरीदा था. घुटने की चोट के कारण वह IPL 2021 में टीम का हिस्सानहीं बन पाए थे फिर भी KKR ने उनपर भरोसा करते हुए उन्हें फिर से खरीद लिया। उन्ही पैसों से रिंकू गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं.

इंडियन क्रिकेट टीम में ऐसे खिलाडी हैं जिनके पास अरबों रुपए हैं लेकिन किसी ने भी गरीबों की मदद के लिए पैसे खर्च नहीं किए. वाकई रिंकू सिंह मैदान के बाहर भी किंग है




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story