RCB vs PBKS Dream11 Prediction Match Winner 25 March 2024: विराट कोहली को कप्तान और H Brar को उपकप्तान बनाकर उत्तर प्रदेश के अजय प्रताप सिंह बने रातो-रात 2 करोड़ के मालिक, देखे पूरी Details
Dream11 Winner, Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Dream11 Winner 25 March 2024, Dream11 Download, Dream11 Winners Proof, Dream11 Rank List Today, Dream11 Team, RCB vs PBKS Match Dream11 Winner Today Match: आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और चार विकेट से यह मैच जीत लिया। आरसीबी दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि पंजाब पांचवें स्थान पर है।
17वें ओवर के बाद यह मुकाबला आरसीबी के हाथ से फिसलता दिख रहा था कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक ने और आठवें नंबर पर उतरे महिपाल लोमरोर ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। स्टार फिनिशर ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद वाइड हो गई और तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और टीम को पहली जीत दिलाई। पंजाब के लिए हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
कौन बना करोड़पति RCB vs PBKS Dream11 Winners List 2024 Today Match 25 March 2024
IPL 2024 का छठवे मैच में देशभर के अलग-अलग राज्यों के युवको ने मात्र 49 रूपए लगाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. ड्रीम 11 पर सभी विजेता लम्बे समय से पैसे इन्वेस्ट कर रहे थे. इन लोगो ने सिर्फ 49 रुपये लगाकर करोडो रूपए पा लिए.
RCB vs PBKS के बीच छठवे मुकाबले में पहला विजेता उत्तर प्रदेश के अजय प्रताप सिंह है. जिनकी पहली टीम ने 852 पॉइंट लाकर dream11 के लीडर बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।
-Uttar Pradesh के अजय प्रताप सिंह को 852 पॉइंट मिला।
-दूसरे स्थान में आने वाले Rajasthan के Ravi Kumar Bairwa को 851.5 पॉइंट मिला.
बात करें उत्तर प्रदेश के अजय प्रताप सिंह dream11 टीम की तो Virat Kohli को उन्होंने अपना कप्तान बनाया था. Virat ने उन्हें 248 पॉइंट दिए वही उपकप्तान H Brar ने 129 पॉइंट दिए. जिसके चलते अजय प्रताप सिंह पॉइंट हासिल कर लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आ गए.