Ravindra Jadeja Out From Asia Cup: रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर! अब कौन लेगा जडेजा की जगह?
What Happend To Jadeja: टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) Asia Cup 2022 से बाहर हो गए हैं. बीच टूर्नामेंट में जडेजा को रूल आउट कर दिया गया है. भारतीय टीम के लिए यह बुरी खबर है साथ ही सर रविंद्र जडेजा के फैंस को झटका लगा है.
रविंद्र जडेजा को क्या हुआ
What Happened To Ravindra Jadeja: पता चला है कि ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट आई है। इसी लिए वह Asia Cup के लिए अनफिट हो गए और उन्हें रूल आउट करना पड़ा. गौरतलब है कि IND Vs PAK में बैट्समैन के आउट होने के बाद जडेजा ने ही पारी संभाली थी ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ गई है.
जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 बॉल में 35 रन बनाए थे, और दो ओवर में सिर्फ 11 रन दिए थे. वहीं हांगकांग से हुए मैच में 4 ओवर कर सिर्फ 15 रन दिए थे. फ्री हिट में भी उन्होंने थ्रो मारकर सामने वाले प्लेयर को रन आउट कर दिया था.
जडेजा की जगह कौन खेलेगा
Who Will Replace Jadeja: अक्षर पटेल अब रविंद्र जडेजा की जगह लेंगे, वह Asia Cup 2022 Team India Squad में शामिल थे और साथ में UAE आए थे. अब अक्षर पटेल को भी एशिया कप में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
NEWS - Axar Patel replaces injured Ravindra Jadeja in Asia Cup squad.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
More details here - https://t.co/NvcBjeXOv4 #AsiaCup2022