खेल

Khelo India Youth Games में R Madhvan के बेटे वेदांत ने जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

Khelo India Youth Games में R Madhvan के बेटे वेदांत ने जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल
x
R Madhavan son Vedant won 5 gold and 2 silver medals in Khelo India Youth Games: वेदांत माधवन ने टोटल 7 मेडल जीते

Khelo India Youth Games 2022: कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हो गया. इसी के साथ जीतने वाले विजेताओं को मेडल से नवाजा गया. सबसे ज़्यदा मेडल महाराष्ट्र के खिलाडियों से हासिल किए जिसमे एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने 7 मेडल हासिल किए.

वेदांत माधवन स्विमर हैं और समय-समय पर देश के लिए मेडल जीतते रहे हैं. हाल ही में कश्मीर के गुलमर्ग में हुए Khelo India Games के तीसरे एडिशन में वेदांत माधवन ने 7 मैडल जीते हैं. इस मौके पर R Madhvan ने अपने बेटे की जीत की ख़ुशी में उसकी तारीफ की और यूथ अफेयर्स यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर को थैंक यु कहा. उन्होंने कहा- वेदांत माधवन और अपेक्षा फर्नांडेस के प्रदर्शन से गदगद हूं. खेलो इंडिया को सम्पन्न करवाने के लिए शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर का धन्यवाद। मुझे गर्व है.

वेदांत माधवन ने जीते 7 मेडल


बता दें कि प्रोफेशल स्विमर वेदांत माधवन ने कुल 7 मेडल जीते हैं. उन्होंने 00 मीटर, 200 मीटर, और 1500 मीटर में गोल्ड मिला और 400, 800 मीटर में सिल्वर मेडल. माधवन ने महाराष्ट्र की टीम की भी तारीफ कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की. इन खेलों में महाराष्ट्र ने सबसे ज़्यादा गोल्ड मेडल जीते.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story