खेल

Pro Kabaddi League 2022: हरियाणा ने तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराया, अब स्टीलर्स टॉप-2 में

Pro Kabaddi League 2022
x
Pro Kabaddi League 2022: हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराया है।

मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 102वें मैच में को तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराया है। हरियाणा स्टीलर्स के आशीष ने तीन टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटाकर इस मुकाबले को जिताया है। बता दें मंगलवार के जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) टीम अब पॉइंट्स टेबल पर 58 पॉइंट्स के साथ अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की टीम 45 पॉइंट्स के साथ टेबल में 8वें पायदान पर है।

Pro Kabaddi League 2022 Points Table





Next Story