किसी Bollywood एक्टर से कम नहीं MS Dhoni, उनके Car और Bikes की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
किसी Bollywood एक्टर से कम नहीं MS Dhoni, उनके Car और Bikes की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई में भारतीय टीम ने विश्व कप सहित कई बड़े खिताब जीते है. बता दे की धोनी की लाइफ स्टाइल किसी बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर से कम नहीं है. MS DHONI को नई Cars और महंगी Bikes का अच्छा खासा शौक है. आज हम आपको बताते है की धोनी के पास कौन-कौन से कार और बाइक्स का कलेक्शन है.
कॉन्फेडरेट हेलकैट X132
वैसे तो धोनी के पास कई बाइक्स है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद कॉन्फेडरेट हेलकैट X132 बाइक्स है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपय है.
पोर्शे 911
बता दे की एमएस धोनी (MS Dhioni) के पास लगभग 2.50 करोड़ रुपए की पोर्शे 911 कार है. जिसकी रफ़्तार किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है.
फरारी 599 जीटीओ
एमएस धोनी (MS Dhioni) के पास फरारी 599 जीटीओ भी है जिसकी मार्केट कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपए है.
इन बाइको का शानदार कलेक्शन
बता दे की धोनी के पास Harley-Davidson Fat Boy, Confederate X132 Hellcat, Ducati 1098 and Ninja ZX-14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है.