MP Sports Award 2022: एमपी में दिए जाएगें एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार, करें आवेदन
MP Sports Award Applications Start: खेल उपलब्धियों एवं साहसिक खेलों के आधार पर एमपी के खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार दिए जाएगें। इसके लिए मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आवेदन फार्म भरवाएं जा रहे है। खेल पुरस्कार की पात्रता रखने वाले लोग खेल विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर 16 अगस्त तक जमा कर सकते है।
खिलाड़ियों को दिए जायेंगे ये पुरस्कार
जानकारी के तहत एमपी के खेल उपलब्धियों से लवरेज खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार 2022 के तहत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार दिए जाएगे। खेल और युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के नवीन पुरस्कार नियमों के अनुसार विगत 5 वर्षों यानि की 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर दिए जायेंगे।
ऐसे करें आवेदन
पुरस्कार हेतु पात्रता, पुरस्कार राशि एवं अन्य नियम व शर्तें विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन उपरांत आवेदन की एक प्रति जिस पर ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक अंकित हो, उसके साथ खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस लाइन मुख्य डाकघर के सामने बैतूल अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 16 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। जारी डेट के बाद आवेदन पत्र पुरस्कार हेतु मान्य नहीं किए जाएंगे।