खेल

MI Vs RCB IPL 2021 Live / रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के चैलेंजर्स ने मारी बाजी, अपने नाम किया पहला मैच

Aaryan Dwivedi
9 April 2021 8:44 PM GMT
MI Vs RCB IPL 2021 Live / रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के चैलेंजर्स ने मारी बाजी, अपने नाम किया पहला मैच
x
MI Vs RCB IPL 2021 Live / इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पहला मैच Mumbai Indians (MI) और Royal Challengers Banglore (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया है. मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट खोकर 105+ रन बना लिए हैं.

MI Vs RCB IPL 2021 Live / इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पहला मैच Mumbai Indians (MI) और Royal Challengers Banglore (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया है. मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट खोकर बेंगलुरु टीम को 160 रन का टारगेट दिया हैं. जिसे 8 विकेट गवांते हुए बेंगलुरु ने पा लिया है और मैच अपने नाम कर लिया है.

बेंगलुरु टीम को 36 रन पर पहला झटका लगा. ओपनिंग करने उतरे स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर खास प्रदर्शन नहीं कर सके. वे 16 बॉल पर 10 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हुए. 46 रन पर टीम ने दूसरा विकेट गंवाया. डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार 8 रन ही बना सके. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें शिकार बनाया.

कप्तान विराट कोहली 33 रन बनाकर बुमराह के शिकार हो गए. इसके बाद 39 रन बनाकर मैक्सवेल आउट हो गए हैं. जल्द ही पांचवा विकेट भी RCB ने गवां दिया. शाहबाज़ और डैन क्रिस्टियन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके बाद जेमिसन (4) को भी बुमराह ने रन आउट कर दिया. रोमांचक दौर पर एक बेहतरीन पारी खेलते हुए डिविलियर्स रन आउट हो गए.

MI टीम ने आखिरी 31 रन बनाने में 6 विकेट गंवाए

मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 30 बॉल में 31 रन जोड़े और 6 विकेट गंवाए. डेब्यू करने वाले ओपनर क्रिस लिन ने 35 बॉल पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए. RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

#RCB Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first against #MumbaiIndians in the season opener of #VIVOIPL 2021.

Follow the game here - https://t.co/9HI54vpf2I #MIvRCB pic.twitter.com/haOAZAEUfx

— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2021

RCB के लिए 4 और MI के लिए 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

इस मैच के साथ 6 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए डेब्यू किया है. RCB टीम के लिए रजत पाटीदार, काइल जेमिसन, ग्लेन मैक्सवेल और डेनियल क्रिश्चियन ने डेब्यू किया. वहीं, मुंबई इंडियस की ओर से ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम के लिए डेब्यू का मौका मिला.

दोनों टीम में विदेशी प्लेयर

मुंबई की प्लेइंग-11 में विदेशी प्लेयर क्रिस लिन, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन और ट्रेंट बोल्ड को जगह मिली. वहीं, बेंगलुरु की टीम में एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन और काइल जेमिसन को मौका मिला.

दोनों टीमें:

Mumbai Indians (MI) : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

Royal Challengers Bangalore (RCB) : विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

Next Story