KL Rahul LBW Video: केएल राहुल को रोहित शर्मा ने ही आउट करवा दिया?
KL Rahul Was Not Out: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में इंडिया का दूसरा मैच नीदरलैंड्स के साथ 12:30 बजे शुरू हुआ. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पिच में रोहित शर्मा शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग के लिए उतरे मगर राहुल जल्दी ही पॅवेलियन लौट गए. फैंस कह रहे हैं कि केएल राहुल LBW हुए ही नहीं थे उन्हें नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज़ वेन मीकेरेन (wayne meekren) ने नहीं खुद कप्तान रोहित शर्मा ने आउट किया है.
केएल राहुल आउट नहीं हुए?
KL Rahul Was Not LBW: पहली इनिंग का तीसरा ओवर तेज़ गेंदबाज़ वेन मीकेरेन कर रहे थे, पहली तीन बॉल्स में राहुल ने 2 रन बनाए और जैसे ही चौथी गेंद आई वो राहुल के पैड में लगी. सामने वाली टीम ने LBW की अपील मारी और एम्पायर ने ऊँगली उठा दी. केएल राहुल DRS लेने के लिए रोहित शर्मा के पास बात करने के लिए गए, लेकिन बाद में DRS नहीं लिया गया. फैंस का कहना है कि अगर रोहित शर्मा ने DRS ले लिया होता तो केएल राहुल आउट नहीं हुए होते।
KL Rahul missed a big opportunity by not taking the review. pic.twitter.com/CsA4uQcpEE
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2022
रोहित शर्मा ने राहुल को आउट किया?
DRS न लेने पर अम्पायर के फैसले को अंतिम माना गया और केएल राहुल निराश होकर पोवेलिन लौट गए. जब स्क्रीन में बॉल और विकेट वाले शॉट्स दिखाए गए तो पब्लिक भड़क गई. लोगों ने देखा कि राहुल LBW थे ही नहीं बल्कि ये तो मिसिंग विकेट था. फैंस का कहना है कि रोहित ने अगर DRS लिया होता तो केएल राहुल मैदान में रनों की बरसात कर रहे होते, एक कप्तान को अपने प्लेयर्स की भी बात सुननी चाहिए। लोग रोहित शर्मा को सोशल मिडिया में उटपटांग कह रहे हैं. फैंस का कहना है कि रोहित कप्तानी के लायक नहीं हैं.