IPL 2023 New Rules: आईपीएल 2023 के नए नियम, टॉस के बाद कैप्टन चुन सकेगा Playing 11, फ़लीडर की गलत मूवमेंट पर पेनाल्टी के 5 रन
IPL 2023 New Rules: क्रिकेट का मेला यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 10 टीमों के IPL 2023 सीजन में बहुत कुछ नया जुड़ गया है. जैसे अब प्लेयर्स नो बॉल के लिए भी DRS ले सकेंगे और टॉस के बाद टीमें Playing 11 चुन सकेंगी। टॉस के बाद ही टीमों को अपने 4 इम्पैक्ट प्लेयर्स बताने होंगे।
आईपीएल 2023 के नए नियम 2 प्लेइंग 11 के साथ कप्तान की एंट्री होगी
IPL मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तान अब टॉस के दौरान 2 टीमें लेकर आ सकते हैं. टॉस डिसीजन के बाद वो अपनी दो में से किसी एक टीम को चुन सकते हैं. यानी टॉस के बाद जब उन्हें पता लगेगा कि पहले बैटिंग या बॉलिंग आई है, तब वे उसी हिसाब से प्लेइंग-11 सिलेक्ट कर सकेंगे। अबतक यही नियम था कि टॉस के दौरान ही एक प्लेइंग 11 होती थी और टॉस के बाद उसी टीम के साथ खेलना पड़ता था.
4 इम्पैक्ट प्लेयर्स बताने होंगे
आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर्स का नया नियम जुड़ा है, इस नियम के तहत दोनों टीमों को टॉस होने के बाद अपने 4-4 इम्पैक्ट प्लेयर्स के बारे में बताना होगा। इन इम्पैक्ट प्लेयर्स को दोनों प्लेइंग 11 में शामिल करना होगा या इन प्लेयर्स को किसी भी दूसरे प्लेयर्स के साथ रिप्लेस किया जा सकेगा। मैच में दोनों पारियों के दौरान 14 ओवर तक इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगे। टीम पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक बार इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी। वह चाहे तो पहली पारी के 14 ओवर तक रिप्लेसमेंट ले या फिर दूसरी पारी के 14वें ओवर तक।
ये बदलाव भी हुए
अगर एक पारी के पूरे ओवर 75 मिनट में पूरे नहीं होते हैं तो इस टाइम ओवर नहीं करने पर जिनते ओवर बाकि होंगे उतने ओवर के लिए 5 की जगह 4 फील्डर्स ही 30 यार्ड सर्कल से बाहर हो सकेंगे
अगर बॉलिंग के दौरान विकेट कीपर गलत मूवमेंट करता है तो उस बॉल को डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा टीम पर 5 रन की पेनल्टी होगी। ऐसी ही पेनल्टी फील्डर्स के गलत मूवमेंट पर भी लगेगी