खेल

भारत ने 36 रन से जीता आखिरी टी-20 मैच, जानिए कैसे दी इंग्लैंड को मात

भारतीय टीम (Indian team) ने इंग्लैंड (England cricket team) को आखिरी और निर्णायक टी-20 में 36 रन से हरा दिया। इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड टीम 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। इससे पहले उसने टीम इंडिया को ऑक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। तब दोनों टीम के बीच एक ही मैच की सीरीज खेली गई थी।

भारतीय टीम (Indian team) ने इंग्लैंड (England cricket team) को आखिरी और निर्णायक टी-20 में 36 रन से हरा दिया। इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड टीम 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। इससे पहले उसने टीम इंडिया को अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। तब दोनों टीम के बीच एक ही मैच की सीरीज खेली गई थी।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली (80) और रोहित शर्मा (64) ने फिटी लगाई। जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 52 रन बनाए। 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में चौथी बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया और सभी मैच में जीत हासिल की। भारत ने टी-20 में ओवरऑल 18वीं बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 16 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच में हार मिली। टी-20 में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही पास है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story