Ind vs WI ODI: पहले वनडे में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, रोहित ने 60 रन बनाए
India vs West Indies 1st ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट हो गई. युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए.
जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 34 और अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद रहे. ईशान किशन ने 28 रन की पारी खेली. विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे और 8 रन ही बना सके. ऋषभ पंत ने 11 रन बनाए. यह साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की पहली जीत है. इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका में इस साल दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी.
आज यानि रविवार 6 फरवरी 2022 को टीम इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज (Ind vs WI) के ODI सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हुई है. यह भारतीय क्रिकेट टीम का ODI फॉर्मेट में 1000वां मैच होगा. टीम इंडिया दुनिया की पहली ऐसी टीम होगी, जो 1000वां ODI मैच खेलने जा रही है. साथ ही आज ही टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा करे रहें हैं. रविवार से रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captaincy) बतौर फुलटाइम कप्तान टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी संभाल रहें हैं, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके नेतृत्व में खेल के मैदान पर उतरे हुए हैं.
दोनों टीमें:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड , जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.
1000वां वनडे खेल रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया अभी तक सबसे अधिक ODI खेलने वाली टीम है. इंडिया ने अब तक 999 वनडे खेले हैं, जिसमें से 518 मैचों में जीत, 431 में हार, 9 मैच टाई और 41 बेनतीजा रहें हैं. रविवार को टीम इंडिया 1000वां वनडे मैच खेल रही है. टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक 958 वनडे खेले हैं. वहीं वेस्टइंडीज आज अपना 835वां वनडे मैच खेलने के लिए भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतर रही है.
रोहित शर्मा की फुलटाइम कैप्टेंसी
रविवार का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम टीम इंडिया के 1000वे वनडे मैच का जहां साक्षी बनेगा, वहीं रोहित शर्मा बतौर फुलटाइम कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करने जा रहें हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा के नेतृत्व में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
6 रन बनाते ही 5 हजारी हो जाएंगे कोहली
विराट कोहली ने भारतीय मैदानों में अभी तक 4994 रन बनाए हैं. India vs West Indies 1st ODI में 6 रन स्कोर करते ही विराट कोहली 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही ऐसा मुकाम हासिल किया है. लेकिन तेजी से 5 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली सचिन से काफी आगे हैं. सचिन ने 5 हजार रन पूरे करने के लिए 127 पारियां ली थी, जबकि विराट कोहली 96वे पारी में 5 हजार रन पूरे कर सकते हैं.
कोहली के 71वें शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं. पहले वनडे में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे. सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है.
रोहित बनेंगे सिक्सर किंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अगर पहले ही मैच में 6 छक्के लगा देते हैं, तो 50 ओवर फॉर्मेट में 250 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. हिटमैन से पहले शाहिद अफरीदी (351), क्रिस गेल (331) और सनथ जयसूर्या (270) के नाम आते हैं.
इस मैच में रोहित (9205) अगर 80 रन भी बना देते हैं, तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे और श्रीलंका के अरविंदा डि सिल्वा (9284) को पीछे छोड़ देंगे.
इन रिकार्ड्स पर भी रहेगी नजर
- टीम इंडिया का ये 1000वां वनडे होगा. 1000 वनडे खेलने वाली भारत पहली टीम बनेगी.
- ऋषभ पंत (2988) मैच में 12 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लेंगे.
- जेसन होल्डर (1954) मैच में 46 रन बना लेते हैं, तो वनडे में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे.
- रोहित और कोहली (4906) मैच में अगर ये जोड़ी 94 रन जोड़ लेती है, तो एक साथ बैटिंग करते हुए 5 हजार रनों का आंकड़ा छू लेगी.