India Vs South Africa T20 Schedule: इंडिया Vs साऊथ अफ्रीका T-20 सीरीज शेड्यूल, ग्राउंड और स्क्वाड
IND Vs South Africa T20 Series Schedule In Hindi: India Vs Australia T20 Series में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद अब टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका की टीम से भिड़ने वाली है. ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद Team India ने साबित कर दिया है कि वह T20 WC 2022 के लिए तैयार है और उनके सामने आने वाली टीम के लिए मुकाबला बेहद मुश्किल होने वला है. अब 28 सितम्बर से India Vs South Africa T20 Series शुरू होने वाली है. IND Vs SA का होस्ट भी भारत ही है
IND Vs SA T20 Timetable: Indian Team South Africa की टीम को होस्ट करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच टोटल 3 T20 मैच होंगे पहला मैच 28 सितम्बर को Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram में खेला जाना है.
IND Vs SA Squad
कप्तान रोषित शर्मा और टीम मैनेजमेंट अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक परफॉर्म करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) में से किसी एक को टीम से हटाकर मोहम्मद शामी (Mohammad Shami) को वापस शामिल किया जा सकता है. जाहिर है कि IND Vs AUS सीरीज में मोहम्मद शामी को न सेलेक्ट करने पर रोहित शर्मा को काफी क्रिटिसाइज़ किया गया था. India Vs Australia और India Vs South Africa में खिलाडियों की परफॉर्मेंस ही यह तय करेगी कि ICC T20 World Cup 2022 के स्क्वाड में कौन ऑस्ट्रेलिया जाएगा और किसकी छटनी होगी।
IND Vs SA Schedule:
- IND Vs SA 1st T20 Date: पहला मैच 28 सितम्बर को शाम 7 बजे Greenfield International Stadium,तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा
- दूसरा मैच Barsapara Cricket Stadium Guwahati में होगा
- IND Vs SA 1st T20 Final: दोनों टीमों का अंतिम मुकाबला 4 अक्टूबर को Holkar Cricket Stadium Indore में होगा।
- IND Vs SA Match Timing: 6:30 बजे टॉस होगा और 7 बजे से खिलाडी मैदान में उतरेंगे
- Where To Watch IND Vs SA Match: Star Sports Network के किसी भी चैनल में और Disney+Hotstar OTT में
IND vs SA Squads
India squad for IND vs SA T20Is: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
South Africa squad for IND vs SA T20Is: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न स्टब्सी, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ