खेल

Ind vs Eng 2nd ODI Live Score / इंग्लैंड के सामने 337 रन का लक्ष्य, राहुल ने जड़ा 5वां शतक, पंत की तूफानी फिफ्टी

Ind vs Eng 2nd ODI Live Score / इंग्लैंड के सामने 337 रन का लक्ष्य, राहुल ने जड़ा 5वां शतक, पंत की तूफानी फिफ्टी
x
Ind vs Eng 2nd ODI Live Score / भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही (Inda vs England ODI Series) तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार 26 मार्च को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस इंग्लैंड के पक्ष में रहा, टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया था. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए हैं. राहुल ने वनडे में पांचवां शतक जड़ा है. जबकि ऋषभ पंत ने दूसरी फिफ्टी लगाई है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. 

Ind vs Eng 2nd ODI Live Score / भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही (Inda vs England ODI Series) तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार 26 मार्च को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस इंग्लैंड के पक्ष में रहा, टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया था. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए हैं. राहुल ने वनडे में पांचवां शतक जड़ा है. जबकि ऋषभ पंत ने दूसरी फिफ्टी लगाई है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है.

राहुल-पंत की शतकीय साझेदारी ने भारत को किया मजबूत

लोकेश राहुल और पंत के बीच शतकीय साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 50 ओवर के बाद भारत के खाते में 336 रन जुड़ चुके हैं. केएल राहुल ने 114 गेंदों में 108 रन बनाने के बाद टॉम करन की गेंद के शिकार हो गए हैं, जिसमें 2 छक्के एवं 7 चौके शामिल हैं. वहीं वन डे में दूसरी फिफ्टी जड़ने वाले पंत ने तूफानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए हैं. पंत ने 5 छक्के एवं 3 चौके जड़ दिए हैं. पंत के बाद हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 35 रन जड़े एवं उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने 9 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाएं. भारत ने इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है.

9 रन में गिरा था पहला विकेट

भारत ने 9 रन में अपना पहला विकेट गवां दिया था. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आएं शिखर धवन 17 गेंदों महज 4 रन ही बना सकें रीस टॉपले की गेंद में उन्होंने स्टोक्स को कैच दे दिया. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाएं, 25 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद रोहित इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कुर्रन का शिकार हो गए. 25 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके लगाएं थें. भारत के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट एवं केएल राहुल ने पारी सम्हाली थी.

विराट कोहली 79 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके एवं 1 छक्का लगाया. वनडे करियर में उन्होंने अपनी 62वीं फिफ्टी लगाई. आदिल राशिद ने वनडे में उन्हें तीसरी बार शिकार बनाया. कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 बॉल पर 121 रन की पार्टनरशिप की.

कोहली शतक लगाते ही बना सकते थें यह बड़े रिकॉर्ड

कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बराबरी पर हैं. एक शतक लगाते ही सबसे ज्यादा 42 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बनने का मौका था, लेकिन दूसरे वनडे में वे चूक गए.

कोहली के बाद सौरभ गांगुली सबसे ज्यादा 16 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 13 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली भारत में वनडे में सबसे ज्यादा 19 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. एक शतक लगाते ही वे सचिन तेंदुलकर (20 सेंचुरी) की बराबरी कर लेंगे.

विराट युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. विराट के नाम अब तक 3 शतक हैं.

दोनों टीमें:

इंडिया:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड:

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद और रीस टॉपले.

Next Story