खेल

भारत ने तीसरा वनडे 227 रन के अंतर से जीता: ईशान का सबसे तेज दोहरा शतक, विराट का 72वां शतक, शार्दुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
11 Dec 2022 9:00 AM IST
Updated: 2022-12-11 03:26:25
भारत ने तीसरा वनडे 227 रन के अंतर से जीता: ईशान का सबसे तेज दोहरा शतक, विराट का 72वां शतक, शार्दुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए
x
IND Vs BAN, 3rd ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शनिवार को चटगांव में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IND Vs BAN, 3rd ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शनिवार को चटगांव में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 50 ओवर में 410 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश ने 34 ओवर में 182 रन में सिमट गई. इसके साथ ही भारतीय टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई. यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पिछला रिकॉर्ड 200 रन का था. भारत ने 2003 में ढाका में बांग्लादेश को इस अंतर से हराया था.

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया, जिसके लिए टीम इंडिया जानी जाती है. धवन शुरुआत में ही आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने 290 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश के खिलाफ पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. विराट और किशन के अलावा बाकी टीम इंडिया के बल्लेबाज महज 86 रन का योगदान दे सकें. इस मैच में कई रिकॉर्ड बनें और टूटे भी.

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक (210 रन) जड़ दिया और दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में किशन ने महज 131 गेंदों का सामना किया, 24 चौके और 10 छक्के लगाकर वे सबसे कम उम्र के डबल सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर बन गए.

वहीं लंबे समय बाद विराट कोहली के बल्ले से शानदार (113 रन) शतक निकला. उन्होंने तीसरे वनडे में वनडे का 44वा और इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगाया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक स्कोर शाकिब अल हसन ने बनाएं.

वनडे सीरीज पर बांग्लादेश का कब्ज़ा

बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को पहला झटका 4.1 ओवर में लगा है. शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान और कोहली ने पारी को संभाला, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की पार्टनरशिप की. ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते 126 गेंद में दोहरा शतक जड़ दिया. ईशान 210 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वा शतक जड़ दिया है और शाकिब की गेंद में 113 रन बनाकर आउट हो गए. 50 ओवरों में भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए.

बांग्लादेश का स्कोर - 182/9 (34.0) Refresh Page for Live Score

बल्लेबाज - रन - गेंद - 4 - 6

  1. अनामुल हक़ (कैच - सिराज, बॉल - अक्षर पटेल) - 8 - 7 - 0 - 1
  2. लिटन दास (कैच- शार्दुल, बॉल- सिराज) - 29 - 26 - 4 - 1
  3. शाकिब अल हसन (बोल्ड - कुलदीप यादव) - 43 - 50 - 4 - 0
  4. मुश्फिकुर रहीम (बोल्ड - अक्षर पटेल) - 7 - 13 - 0 - 0
  5. यासिर अली (एलबीडबल्यू, बॉल - उमरान मालिक) - 25 - 30 - 2 - 1
  6. महमुदुल्लाह (एलबीडबल्यू, बॉल - वाशिंगटन सुन्दर) - 20 - 26 - 1 - 1
  7. अफीफ हुसैन (कैच उमरान मालिक, बॉल- शार्दुल ठाकुर) - 8 - 12 - 1 - 0
  8. मेहदी हसन (कैच-सिराज, बॉल- शार्दुल ठाकुर) - 3 - 5 - 0 - 0
  9. तस्कीन अहमद* - 17 - 16 - 0 - 2
  10. इबादत हुसैन (एलबीडबल्यू, बॉल- शार्दुल ठाकुर) - 0 - 3 - 0 - 0

    11. मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (बोल्ड - उमरान मालिक) - 13 - 17 - 2 - 0

इंडिया का स्कोर - 409/8 (50)

बल्लेबाज - रन - गेंद - 4 - 6

  1. शिखर धवन (LBW, बॉल- मेंहदी हसन) - 3 - 8 - 0 - 0
  2. ईशान किशन (कैच- लिटन दास, बॉल- तस्कीन अहमद)
    - 210 - 131 - 24 - 10
  3. विराट कोहली (कैच मेहदी हसन, बॉल- शाकिब) - 113 - 91 - 11 - 2
  4. श्रेयस अय्यर (कैच - लिटन दास, बॉल- इबादत हुसैन) - 3 - 6 - 0 - 0
  5. केएल राहुल (बोल्ड - इबादत हुसैन) - 8 - 10 - 1 - 0
  6. वाशिंगटन सुन्दर (बोल्ड - शाकिब) - 37 - 27 - 4 - 1
  7. अक्षर पटेल (बोल्ड - तस्कीन अहमद) - 20 - 17 - 1 - 1
  8. शार्दुल ठाकुर (कैच - लिटन दास, बॉल- रहमान) - 3 - 5 - 0 - 0
  9. कुलदीप यादव* - 3 - 3 - 0 - 0
  10. मोहम्मद सिराज* - 0 - 2 - 0 - 0

सबसे तेज डबल सेंचुरी

चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है. उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है. 24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) को पीछे छोड़ा. गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है. उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था. उसके बाद से वे 25 पारियों में शतक नहीं जमा सके थे.

बांग्लादेश में सबसे बड़ी पारी

किशन (210) ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है. बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं.

किशन-कोहली के बीच 290 की पार्टनरशिप

15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़ लिए हैं.

कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • शिखर धवन : मेहदी हसन मिराज की मिडिल लेग स्टंप की बॉल पैड से टकराई.
  • ईशान किशन : तस्कीन अहमद ने लिटन दास के हाथों कैच कराया.
  • श्रेयस अय्यर : इबादत हुसैन ने लिटन दास के हाथ कैच कराया.
  • केएल राहुल : 8 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद में बोल्ड हो गए.
  • विराट कोहली : शतक जमाने के बाद विराट 113 रन बनाकर शाकिब की गेंद में मेंहदी हसन को कैथ दे बैठे, और आउट हो गए.
  • अक्षर पटेल : तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.
  • वाशिंगटन सुन्दर : शाकिब उल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
  • शार्दुल ठाकुर : 3 रन बनाकर रहमान की गेंद में लिटन दास के हाथ कैच दे बैठें.

टीम इंडिया ने लगातार चौथे मैच में बदली ओपनिंग जोड़ी, धवन-ईशान उतरे

टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है. शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपन करने उतरे. ईशान चोटिल कप्तान रोहित की जगह खेल रहे हैं. इससे पहले धवन के साथ विराट कोहली, रोहित और शुभमन गिल उतरे थे.

पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज भी बांग्लादेश के पास जा चुकी है. टीम इंडिया के स्क्वाड में दो बदलाव किए गए हैं. अंगूठे में चोंट की वजह से कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस लौट गए हैं. उनकी जगह ईशान किशन को मौक़ा दिया गया है. वहीं चोटिल दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. इधर, बांग्लादेश भी दो बदलाव के साथ उतरी है. उसने नजमुल हसन शान्तो की जगह यासिर अली और नसूम की जग तस्कीन को चुना है. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहें हैं.

हाई स्कोरिंग नहीं है पिच

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाएगा. यहां अब तक 23 वनडे खेले गए. इनमें 2 ही बार 300 से ज्यादा का स्कोर बन सका. हाईएस्ट स्कोर 309 रहा है. फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 215 और सेकेंड इनिंग का 190 रन है.

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.

भारतः केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.


Next Story