खेल

IND Vs SA T20 Series 2022 Schedule: IPL के बाद जून में शुरू होगी India Vs South Africa T 20 Series

IND Vs SA T20 Series 2022 Schedule: IPL के बाद जून में शुरू होगी India Vs South Africa T 20 Series
x
ndia Vs South Africa T 20 Series 2022 Start Date: BCCI ने इस बात की कन्फर्मेशन दी है कि भारत बनाम साऊथ अफ्रीका का T 20 मैच भारत में आयोजित होगा

India Vs South Africa T 20 Series 2022 Date: BCCI ने एलान किया है कि IPL 2022 के खत्म होने के तुंरत बाद इंडियन क्रिकेट टीम और साऊथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के बीच T 20 सीरीज खेली जाएगी। इस बीच Ind Vs Eng की टेस्ट सीरीज भी होगी ऐसे में इंडियन टीम की दो टीमें एक वक़्त पर दो अलग-अलग मैच अलग-अलग देशों में खेलेगी। अपन यहां बात कर रहे हैं Ind Vs SA T 20 Series की जो जून में होने वाली है.

यहां हम IND Vs SA T 20 Schedule, IND Vs SA T 20 Time Table, IND Vs SA T 20 Date, IND Vs SA T 20 Total Match, और IND Vs SA T 20 Player List के बारे जानेंगे

  • India vs South Africa T20 Series 2022 First Match: 9 जून 2022
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Final Match: 19 जून
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Total Match: 5 T 20 मैच की एक सीरीज
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Venue: भारत
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Host Cities In India: IND Vs SA T 20 Series इस बार भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, राजकोट, चेन्नई, कटक और विशाखापट्टनम में होगा

इंडियन टीम को 2 कोच मिलेंगे

BCCI ने साऊथ अफ्रीका के साथ होने वाले मैच के लिए वीवीएस लक्ष्मण को इंडियन टीम का कप्तान चुना है. वहीं इस सिसिरज में या तो शिखर धवन कप्तान होंगे या फिर हार्दिक पंड्या को BCCI कप्तानी दे सकता है.

New Indian Cricket Team Coach VVS Laxman: इंडियन टीम के लिए कोच के रूप में लक्ष्मण को इस लिए रखना पड़ा है क्योंकि जून में ही India Vs England Test Series 2022 होना है जिसके लिए इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम को साथ लेकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंग्लैंड जाएंगे जबकि IND Vs SA T-20 Series 2022 भारत में होना है ऐसे में एक वक़्त पर इंडियन क्रिकेट टीम 2 सीरीज खेलगी। एक टीम में राहुल द्रविड़ कोच होंगे वहीं दूसरी टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story