IND Vs NZ, 1st ODI Live: भारत पर न्यूजीलैंड की लगातार 5वीं जीत, 7 विकेट से पहला वनडे जीता, लैथम-विलियमसन ने छीना मैच
IND VS NZ ODI Series
IND VS NZ, 1st ODI Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज शुक्रवार 25 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने शिखर धवन एवं शुभमन गिल आए. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए हैं. जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 47.1 ओवर में 309 रन बनाए. विलियम्सन 94 और लैथम 145 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहें और टीम को जीत दिलाई हैं. भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहें उमरान मलिक को दो सफलता मिली है.
कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94) और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया. 2019 वर्ल्ड कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट में हाथों लगातार पांचवीं हार है.
टॉम लैथम ने जमाया 7वां शतक
न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपना 7वां वनडे शतक जमाया. उनके नाम ओवरऑल 19 शतक हो चुके हैं। लेफ्टी बल्लेबाज ने 12 टेस्ट शतक जमाए हैं.
टीम इंडिया को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई, न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन 22 रन बनाकर ठाकुर की गेंद में पंत के हाथो कैच दे बैठे. जबकि दूसरी सफलता उमरान मलिक को मिली है. कॉनवे ने 24 रन बनाकर उमरान की गेंद में पंत को कैच दे दिया. इसके बाद उमरान ने मिचेल (11) को आउट किया है. विलियमसन क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाईं है. साथ ही वाशिंगटन सुन्दर ने तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 37 रन टीम इंडिया का स्कोर 306 रन तक पहुंचा दिया.
श्रेयस अय्यर की फिफ्टी
विराट कोहली की जगह खेलने उतरे श्रेयर अय्यर ने करियर की 13वीं अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को झटकों से उबारा. वे संजू सैमसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 80+ की साझेदारी कर चुके थें. लेकिन 45वे ओवर की चौथी गेंद में संजू मिलने की गेंद में फिलिप्स को कैच दे बैठें. संजू 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आखिरी ओवर में अय्यर 80 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान श्रेयस ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
ऐसे गिरें टीम इंडिया के विकेट
शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरें शुभमन गिल, लोकी फर्ग्युशन की लेंथ बॉल पर शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन, मिस टाइम हुए और डीप स्क्वेयर लेग पर कॉन्वे को कैच दे बैठे. उन्होंने 65 गेंदों में 50 रन बनाए. शुभमन गिल ने चौथा अर्धशतक जमाया है. उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं धवन 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने एलेन के हाथ कैच कराया.
ऋषभ को लोकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया. पंत ने 23 गेंदों में 15 रन बनाए. फर्ग्यूसन की लेंथ बॉल को ऑफ की दिशा में पुश करना चाहते थे. बॉल आउटर एज लेकर फिन एलेन के पास चली गई. सूर्या 4 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया ने पांचवा विकेट संजू सैमसन के तौर पर खोया, सैमसन 45वे ओवर की चौथी गेंद में संजू मिलने की गेंद में फिलिप्स को कैच दे बैठें. संजू 36 रन बनाकर आउट हुए हैं. आखिरी ओवर में अय्यर 80 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान श्रेयस ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
टीम इंडिया और टीम ब्लैककैप्स के बीच कुल 3 ODI मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा शिखर धवन के पास है जबकि न्यूजीलैंड का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहें हैं.
इसके पहले टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज हराया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज हुई. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, दुसरा मैच टीम इंडिया ने जीता एवं तीसरा और आखिरी मैच बारिश की वजह से टाई हो गया. टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली.
अब भारतीय टीम को शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलना है. पंड्या की सफलता के बाद अब धवन भी वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे. इसके लिए धवन अपनी मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की जमीन पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. यदि मैचों की बात भी करें, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है.
उमरान-अर्शदीप को डेब्यू कैप, देखिए प्लेइंग-11...
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन.
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वाड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.