खेल

Ind Vs Eng 3rd Test: भारतीय टीम की इस साल की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हराया, शतक से चूक गए पुजारा

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
28 Aug 2021 6:00 PM IST
Updated: 2021-08-28 12:32:04
Ind Vs Eng 3rd Test: भारतीय टीम की इस साल की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हराया, शतक से चूक गए पुजारा
x

team england celebration

  • Ind Vs Eng 3rd Test Live: भारतीय टीम को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हरा दिया है.
  • दूसरी पारी में टीम इंडिया 278 रन पर आल आउट हो गई.
  • चौथे दिन भारतीय टीम ने 63 रन बनाकर 8 विकेट गवां दिए.

Ind Vs Eng 3rd Test Live: इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच हेडिंग्ले के लीड्स में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम की साल की सबसे बड़ी हार हुई है. टीम इंडिया को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हरा दिया है.

तीसरे दिन तक के ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गवांकर 215 रन बनाए थें. चौथे दिन की शुरुआत से ही भारत के विकेट गिरने शुरू हो गए और 278 रन तक आते आते टीम इंडिया आल आउट हो गई.

इस साल यह टीम इंडिया की सबसे हार है. इसके पहले टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. अब दोनों टीमें 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुँच गई है.

चौथे दिन के मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया ने महज 63 रन बनाकर अपने 8 विकेट गवां दिए. जिसमें चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज सभी जल्द ही आउट हो गए और इंग्लैंड को जीतने के लिए एक पूरी पारी और 76 रन मिल गए.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला लिया था. खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया पहली पारी में महज 78 रन बनाकर सिमट गई है. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 432 रन बनाए हैं. जबकि दूसरी पारी में 278 रन बनाकर टीम इंडिया आल आउट हो गई.

टीम की ओर से बर्न्स और हमीद ने शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया था. लेकिन बर्न्स भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान रुट के शतक ने इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर पर पहुंचा दिया. पहली पारी में इंग्लैंड 432 रन पर आल आउट हो गई है.

टीम इंडिया ने किया निराश

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में लगातार विकेट गवाते हुए महज 78 रन स्कोर कर सकी है. टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक न छू सके. वहीं टीम इंडिया ने महज 28 मिनट में 5 विकेट गवाए. टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवरआल यह नौवां सबसे छोटा स्कोर है. भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम 36 रन बनाए थें.

कोहली को आउट कर एंडरसन ने लायन की बराबरी की

इधर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर एंडरसन के शिकार हो गए. एंडरसन ने उन्हें 7वीं बार पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार कोहली को आउट करके वे ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के रिकॉर्ड की बराबरी में पहुंच गए हैं. इस सीरीज में दूसरी बार कोहली एंडरसन की गेंद पर आउट हुए हैं.

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story