खेल

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: लंच ब्रेक! दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, नाथन ने चारो विकेट लिए; कोहली-जडेजा क्रीज पर, स्कोर 88/4

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
18 Feb 2023 11:30 AM IST
Updated: 2023-02-18 06:11:50

Live Updates

  • 17 Feb 2023 9:51 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया - 18/0 (4)

    वार्नर - 0

    ख्वाजा - 12

  • 17 Feb 2023 9:45 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया - 18/0 (3)

    वार्नर - 0 

    ख्वाजा - 12 

  • 17 Feb 2023 9:41 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया - 8/0 (2)

    वार्नर- 0 

    ख्वाजा- 4 

  • 17 Feb 2023 9:38 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live

    पहले ओवर में शमी ने मुफ्त के चार रन दे दिए.
     

  • 17 Feb 2023 9:37 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 4/0 (Over- 1)

    वार्नर - 0 

    ख्वाजा - 0  

  • 17 Feb 2023 9:32 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: 103 में से 43 टेस्ट जीता है ऑस्ट्रेलिया 

    ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 103 टेस्ट मैच खेले गए. ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 32 जीते हैं. 28 मुकाबले ड्रॉ और एक टाई भी रहा. 

  • 17 Feb 2023 9:30 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: दिल्ली में 36 साल से नहीं जीते कंगारू

    दिल्ली का स्टेडियम 36 सालों से टेस्ट में भारत का गढ़ बना हुआ. यहां 36 सालों टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं हारा . वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम तो यहां 64 सालों से कोई मुकाबला नहीं जीत सकी है. 

  • 17 Feb 2023 9:28 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live: 2 बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया, कोमैन डेब्यू करेंगे

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है.

  • 17 Feb 2023 9:26 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live : टीम इंडिया प्लेइंग 11 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

  • 17 Feb 2023 9:26 AM IST

    IND Vs AUS 2nd Test Live : टीम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 

    पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन