ICC Under-19 World Cup 2024: श्रीलंका में होगा 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप, ICC ने जारी किया 4 साल का शेड्यूल, फटाफट देखे पूरा कार्यक्रम
ICC World Cup जहां 2023 में होने जा रहा है. वही 2024 में ICC Under-19 World Cup श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. बताते चले की इंटरनेशनल ICC ने हाल ही में 2024 से 2027 के बीच अंडर-19 के होने वाले वर्ल्ड कप के मेजबान देशों की घोषणा कर दी है. वहीं 2026 की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया को संयुक्त रूप से सौंपी गई है. वहीं 2025 का अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप मलेशिया और थाईलैंड संयुक्त रूप से आयोजित करेगा. जबकि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी बांग्लादेश और नेपाल को संयुक्त रूप से सौंपी गई है.
14 टीमों के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 के लिए क्वालीफिकेशन का रास्ता भी तय कर लिया गया है। 10 टीमें टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश कर जाएंगी। दस में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे पूर्ण सदस्य मेजबान के रूप में शामिल होंगे। आईसीसी वनडे रैंकिंग में अगली आठ सर्वोच्च रैंक वाली टीम टूर्नामेंट में पहुंचेंगी। बाकी चार टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई करेंगी।
ICC Under-19 World Cup 2024
ICC ने 2027 में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए के लिए क्वालिफिकेशन को स्पष्ट कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 14 टीमें भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे होस्ट कंट्री होने की वजह से डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। जबकि 8 टीमें उस समय के वनडे वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करेंगी। वहीं 4 टीमें ICC के ग्लोबल क्वालिफायर टूर्नामेंट के तहत चुनी जाएंगी।
ICC ने 2024 में महिलाओं के होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीमों के क्वॉलिफिकेशन की घोषणा कर दी है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। इनमें से 8 टीमें 27 फरवरी 2023 के वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी। जबकि 2 टीमें का चयन ICC के ग्लोबल क्वॉलिफायर के आधार पर किया जाएगा।