ICC U19 World Cup 2022 India Vs Australia Semi Final Dream11 Predictions: ऐसे बनायें अपनी ड्रीम टीम, जानें पिच रिपोर्ट
ICC U19 World Cup 2022 India Vs Australia Semi Final Dream11 Prediction: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफइनल बुधवार को भारत (India Under 19) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia Under 19) का एंटीगुआ में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) पर खेला जायेगा। बता दें की वर्ल्ड कप के इस सीजन में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। सेमीफइनल में भारत, 2020 के चैम्पियन बांग्लादेश को कड़ी शिकस्त दे कर पंहुचा है। लेकिन इस बार भारत के मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। और ऑस्ट्रेलिया ने भी इस सीजन में केवल एक ही मैच हरा है।
आज का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक खेल होगा। दोनों में से कोई एक ही फाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के आज के भारत (India Under 19) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia Under 19) के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग एलेवेन (Probale Playing XI) के बारे में बताएँगे। जिसकी मदद से आप ड्रीम एलेवेन (Dream11) में अपनी बेस्ट टीम बना सके। बता दें की इस आर्टिकल में दी गई जानकारी एनलाइसिस और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताई गईं है।
India U19 Vs Australia U19 संभावित प्लेइंग 11
Australia U19 संभावित प्लेइंग 11
कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लाचलन शॉ, एडन काहिल, साल्ज़मैन, टॉम व्हिटनी, जैक सिनफील्ड और जैक निस्बेट, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), विलियम
India U19 संभावित प्लेइंग 11
निशांत सिंधु, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल और रवि कुमार, यश ढुल (सी), शेख रशीद
आज के मैच के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
IN-U19 vs AU-U19, U19 World Cup 2022, Super League, Semi-final 2
- दिन और समय : 2nd February 2022, 6:30 PM IST
- मैच की जगह: Coolidge Cricket Ground, Antigua
क्या कहती है पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
मीडिया रिपोर्ट्स और खेल विशेषज्ञों की माने तो कूलिज क्रिकेट ग्राउंड की यह पिच जहाँ यह मैच खेला जायेगा वह केंदबाजो के लिए बेहद अनुकूल है। इस हिसाब से टारगेट बहुत ख़ास नहीं बन पायेगा। अगर मैच जीतना है तो ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण होगा दोनों की टीमों के लिए।
India Under 19 vs AU Under 19 Dream11 Top Picks: किसे चुनना चाहिए?
- बॉलर: खेल विशेषज्ञों के अनुसार इस बार अपनी ड्रीम टीम बनाने के लिए बॉलर के रूप में राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) को चुनना चाहिए।
- विकेट कीपर: लछलन शॉ (Lachlan Shaw), शॉ आपकी IN U19 vs AU U19 ड्रीम 11 fantasy टीम के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।
- बल्लेबाज: हरनूर सिंह। वार्मअप मैच के दौरान हरनूर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ चूका है। इस लिए आपकी IN U19 vs AU U19 ड्रीम 11 fantasy टीम के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।
- ऑल राउंडर: कूपर कोनोली आपकी ड्रीम टीम के अच्छे उम्मीदवार हैं।
India Under 19 vs Australia Under 19 Dream11 Best Team:
स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार आपके लिए बेस्ट टीम यह होंगी:
Dream Team #1: A Cahill, R Hangargekar, L Shaw, Y Dhull, H Singh, V Ostwal , W Salzmann, T Wyllie, C Miller, C Connolly, R Bawa
Captain: H Singh Vice-captain: C Connolly.
Dream Team #2: T Wyllie, C Miller, C Connolly, R Bawa, A Cahill, R Hangargekar, R Kumar and W Salzmann, T Snell, S Rasheed, H Singh
Captain: H Singh. Vice-captain: A Cahill.