ICC U19 Cricket World Cup: 5वीं बार Team India बनी चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
ICC U19 Cricket World Cup: टीम इंडिया के खाते में 5वीं बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब आया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी है. यंगिस्तान ने 190 रन के टारगेट को 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पार कर लिया. निशांत सिंधु 50 और दिनेश बाना 13 रन बनाकर नाबाद रहे. बाना ने सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई. सीनियर क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका के ऊपर इसी अंदाज में सिक्स जमाकर जीत दिलाई थी.
ऑलराउंडर राज बावा भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहले 31 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 35 रन की पारी खेली. उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय टीम ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी.
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. भारत की ओर से राज बावा के अलावा रवि कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने चार विकेट लिए. कौशल तांबे को 1 सफलता मिली.
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रवि कुमार ने जैकब बेथेल (2) को LBW आउट किया. अपने अगले ही ओवर में रवि ने कप्तान टॉम प्रेस्ट (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. जॉर्ज थॉमस (27) के स्कोर पर राज बावा की गेंद पर आउट हुए. भारत को चौथी सफलती भी राज बावा ने ही दिलाई. उन्होंने विलियम लक्सटन (4) को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना के हाथों कैच कराया. बावा ने इसकी अगली ही गेंद पर जॉर्ज बेल (0) को भी पवेलियन चलता कर दिया. दो ओवर बाद बावा ने रेयान अहमद (10) को स्लिप में कैच करवाकर भारत को छठी कामयाबी दिलाई. कौशल ताबें ने एलेक्स हॉर्टन (10) को कप्तान यश धुल के हाथों कैच काराया.
इसके बाद जेम्स रेव और जेम्स सेल्स ने बेहतरीन साझेदारी की. इस साझेदारी को रवि कुमार ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर रेव को आउट कर तोड़ा. इसी ओवर में उन्होंने थॉमस स्पिनवॉल (0) को भी चलता कर दिया. 45वें ओवर में राज बावा ने जोशुओ बोडेन (1) को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समाप्त कर दिया.
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया
भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी और लगातार 6 जीत के साथ चैंपियन बनी. पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया. इसके बाद भारतीय टीम ने आयरलैंड को 174 रन से और यूगांडा को 326 रन से हराया. क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी. सेमीफाइनल में हमने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराया. अब फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
दोनों टीमें
IND: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार.
ENG: जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.