India Vs Pakistan मैच कैसे जीतना है? रोहित शर्मा ने सब बता दिया
India Vs Pakistan Predictions: T20 World Cup 2022 में Super 12 मैच 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. 23 अक्टूबर को इंडिया Vs पाकिस्तान मैच होना है. पिछले साल India Vs Pakistan में Team India बुरी तरह से हारी थी अब Team Pakistan से करार बदला लेने का सटीक समय है. लेकिन Team India Squad को लेकर फैंस में चिंता है. Mohammed Shami और Arshdeep Singh को छोड़कर कोई फॉर्म में नहीं है. ऐसे में फिर से हारने का डर है. मगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक तगड़ा प्लान बनाया है. जो सेट हुआ तो मैच इंडिया ही जीतेगी
भारत पाक के खिलाफ कैसे जीतेगा
How India Will Win Against Pakistan: भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच कैसे जीतेगी रोहित शर्मा ने पूरा प्लान सेट कर लिया है और अपने प्लान के बारे में उन्होंने खुद बताया है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे रोहित कहते नज़र आ रहे हैं कि-
'Pakistan के खिलाफ जब भी मुकाबला होता है तो ये ब्लॉकबस्टर होता है. लोग बड़ी संख्या में मैच देखने आते हैं और माहौल देखने लायक होता है.मैदान से लेकर घर तक लोग जोश में होते हैं. यह हमारे लिए भी एक बड़ा मैच है क्योंकि इससे हम अपने टी20 2022 की शुरुआत कर रहे हैं. इस मुकाबले से पहले हम खुद को रिलैक्स रखना चाहते हैं और एक इंडिविजुअल के तौर पर हम क्या कर सकते हैं, उसी पर फोकस कर रहे हैं. अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को पेशेंट और रिलेक्स रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं.
रोहित ने आगे कहा-
'इंडियन टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है. कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है, इसलिए मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. हम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो सीरीज जीतकर आए हैं. हालांकि वो घर पर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक अलग चुनौती होगी. हमारे लिए सिचुएशन के हिसाब ढलना जरूरी था. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए थे, इसलिए हम यहां थोड़ा जल्दी आना चाहते थे. जब मैं पूरी टीम को देखता हूं, तो वे काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.'
रोहित शर्मा का वीडियो
From leading India for the first time in ICC World Cup to the team's approach in the #T20WorldCup ! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
💬 💬 In conversation with #TeamIndia captain @ImRo45!
Full interview 🎥 🔽https://t.co/e2mbadvCnU pic.twitter.com/fKONFhKdga